Ram Setu Box Office: 'राम सेतु' को मिला रविवार का फायदा, 6वें दिन कमाए इतने करोड़

Ram Setu Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु ने 25 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। यह फिल्म दीपावली के मौके पर रिलीज भी हुई लेकिन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है।

ram setu box office

ram setu box office

Ram Setu Box Office Day 6: अक्षय कुमार की 'राम सेतु' का दर्शकों का काफी समय से इंतजार था और दिवाली के मौके पर रिलीज हो चुकी है। अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ने ओपनिंग डे पर बेहतर शुरुआत की थी और उसके बाद से अब एकबार फिर वीकेंड पर कलेक्शन ने थोड़ी सी बढ़त बनाई है। 'राम सेतु' को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है। अब अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' की कमाई के 6वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी समाने आ गए हैं।

अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु ने 25 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरूचा, शुभम, सत्य देव, और नासिर शामिल हैं। एक्टर के साथ साथ इस फिल्म के मेकर्स को भी काफी उम्मीदें थीं। यह फिल्म दीपावली के मौके पर रिलीज भी हुई लेकिन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर बेहतर शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

'राम सेतु' ने ओपनिंग डे पर 15.25 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 11.4 करोड़ का कारोबार किया। तीसरे दिन फिल्म ने 8.75 करोड़ रुपये कमाए। वहीं चौथे दिन फिल्म ने 6.05 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 7.10 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ अब 6वें दिन यानि कि रविवार के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। रविवार को छुट्टी के दिन शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से कमाई में बढ़त देखने को मिली है और इसने 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अक्षय कुमार की 'राम सेतु' की कुल कमाई 57.25 करोड़ रुपये हो गई है। अब देखने होगा कि फिल्म आगे क्या कमाल दिखाएगी।

अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' रामायण में बताए गए राम सेतु की खोज पर आधारित है। 'रामायण' में लंका पर चढ़ाई करने के लिए भगवान राम की सेना द्वारा समुद्र पर 'राम सेतु' बनाने की कथा बहुत दिलचस्प है। भारत और श्रीलंका के बीच आज तो ऐसा कोई पुल नहीं है, लेकिन मैप पर जो एक महीन सी रेखा दोनों देशों को जोड़ती दिखती है, माना जाता है कि यही 'राम सेतु' के अवशेष हैं। भारतीय जनमानस में ये राम सेतु एक फैसिनेशन रहा है और इसके साथ धार्मिक आस्था भी जुड़ी है। अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' इसी माइथोलॉजिकल पुल को केंद्र में रखकर बुनी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited