रामानंद सागर के पोते ने नितेश तिवारी को रामयण को लेकर दी सलाह, बोले- बस ईमानदारी के साथ...

नितेश तिवारी की रामायण को लेकर रामानंद सागर के पोते अमृत सागर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अमृत सागर ने कहा रामायण पर किसी का कॉपीराइट नहीं है। आपकी कहानी में ईमानदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि हर किसी को रामायण बनाना चाहिए।

Ramayana (credit Pic: Instagram)

फिल्म मेकर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की रामायण (Ramayana) को लेकर जबरदस्त बज हुआ है। फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म के अनाउंसमेट के बाद से ही लोग फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने जहां रणबीर को राम बनाने पर तारीफ की। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि रणबीर इस किरदार के लिए सही नहीं है। ऐसा ओम राउत की आदिपुरुष की वजह से भी आलोचनाएं झेलना पड़ रहा है क्योंकि फिल्म में घटिया वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया था। आदिपुरुष का लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया था। अब रामानंद सागर के पोते ने रामायण के निर्माण को लेकर नितेश तिवारी को सलाह दी है।

रामानंद सागर के पोते ने नितेश तिवारी दी सलाह

अमृत सागर ने कहा, मुझे लगता है कि रामायण हर किसी को बनानी चाहिए। क्यों नहीं। रामायण पर किसी का कॉपीराइट नहीं है। मैं बस ये कहना चाहता हूं ईमानदारी के साथ बनाए। रामायण को इस व्यक्ति या उस व्यक्ति के द्दष्टिकोण से ना बनाएं। रामायण वो नहीं है। ये राम की कहानी है इसलिए इसका नाम रामायण रखा गया है। इस देश में सालों से राम लीलाएं होती आ रही हैं और लोग इस कहानी को सालों से देखते आ रहे हैं।

End Of Feed