Ramayan को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाएंगे मेकर्स, हॉलीवुड के इन दिग्गजों के साथ मिलाया हाथ
Namit Malhotra In Talks With Warner Brothers For Ramayan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म अब तक की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर मूवी होने वाली है। इसका परचम विदेशों में लहराने के लिए मेकर्स ने अब हॉलीवुड के दिग्गजों के साथ भी हाथ मिलाने का फैसला किया है।
'रामायण' के लिए हॉलीवुड के इन दिग्गजों के साथ हाथ मिलाएंगे नमित मल्होत्रा
Namit Malhotra In Talks With Warner Brothers For Ramayan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में शुरू हो चुकी है, जिससे जुड़ी लारा दत्ता और अरुण गोविल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। 'रामायण' (Ramayan) अब तक की सबसे बिग बजट और मल्टी स्टारर फिल्म होने वाली है, जिसे साउथ के सुपरस्टार यश भी प्रोड्यूस करते नजर आएंगे। लेकिन मेकर्स इसे दुनियाभर में सुपरहिट बनाने की फिराक में लगे हुए हैं। ऐसे में प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा (Namit Malhotra) ने 'रामायण' से जुड़ा बड़ा दांव खेलने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: नितेश तिवारी की 'रामायण' में Yash ने ठुकराया रावण का किरदार, निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो नमित मल्होत्रा (Namit Malhotra) विदेशी बाजार में भी 'रामायण' (Ramayan) का दबदबा देखना चाहते हैं। ऐसे में वह फिल्म के लिए हॉलीवुड के वॉर्नर ब्रदर्स के साथ भी बातचीत में लगे हुए हैं। इस बात की जानकारी खुद 'रामायण' से जुड़े करीबी सूत्रों ने दी है। 'रामायण' के सिलसिले में करीबी सूत्र ने कहा, "'रामायण' भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म होने वाली है और टीम चाहती है कि वह दर्शकों को उत्तम दर्जे की मूवी पेश करें। सभी कलाकार इस ड्रीमी प्रोजेक्ट को हकीकत में बदलने के लिए जी-जान लगा रहे हैं, क्योंकि ये फिल्म वैश्विक स्तर पर एक भारतीय कथा को पेश करेगा। मेकर्स इसके बजट के बारे में ज्यादा सोच नहीं रहे हैं, क्योंकि वे इस वक्त भारत के सबसे प्रसिद्ध महाकाव्य को उत्तम बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।"
'रामायण' (Ramayan) और नमित मल्होत्रा (Namit Malhotra) के सिलसिले में बात करते हुए सूत्र ने आगे बताया कि मेकर्स ग्लोबल डील के लिए वार्नर ब्रदर्स से जुड़ने की कोशिश में हैं। सूत्र ने इस बारे में कहा, "ये डील केवल पैसों से जुड़ी नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रोजेक्ट का दबदबा कायम करने के लिए सही पार्टनर की तलाश के लिए भी है। 'रामायण' 100 प्रतिशत भारत में बनी फिल्म होने वाली है, जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर भी वर्चस्व कायम करना है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited