Adipurush Controversy : रावण के लुक में सैफ अली खान को देख भड़कीं दीपिका चिखलिया, बोलीं- 'मुगल जैसा नहीं लगना चाहिए रावण'

Adipurush Controversy : आदिपुरुष का टीजर देखने के बाद लोगों को फिल्म में कैरेक्टर के लुक और वीएफएक्स बिल्कुल पसंद नहीं आए। फिल्म को लेकर लोग सोशल मीडिया पर लगातार अपनी राय दे रहे हैं।

dipika chikhlia (1)

dipika chikhlia on saif look in adipurush (credit: social media)

Adipurush Controversy : प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) इन दिनों चर्चा में छाई हुई है। फिल्म के टीजर में सभी कैरेक्टर की पहली झलक दिखाई गई है। लोग फिल्म के वीएफएक्स का मजाक उड़ा रहा है। इसके अलावा लोगों का रावण के लुक में सैफ अली खान बिल्कुल पसंद नहीं आए हैं। लोग रावण के लुक की तुलना खिलजी से कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में हनुमान का लुक भी लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया है। लोग फिल्म को लेकर लगातार अपनी राय दे रहे हैं।

आदिपुरुष में देवदत्त नागे ने हनुमान का रोल प्ले किया है। नेटिजन्स का कहना है कि हनुमान की वेषभूषा इस्लाम धर्म के हिसाब से है। उनकी बिना मूंछों की दाढ़ी है। हनुमान जी को लेदर की बेल्ट पहनाना भी लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया है। अब इस मामले में रामानंद सागर की रामयण में सीता का किरदार निभा चुकी दीपिका चिखलिया ने अपनी राय रखी हैं।उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में आदिपुरुष के ट्रेलर को लेकर अपनी राय दी है।

दीपिका चिखलिया बोलीं- रावण मुगल जैसे नहीं लगना चाहिए

दीपिका ने कहा, 'मैंने फिल्म का टीजर देखा, मुझे ज्यादा समझ नहीं आ रहा है क्योंकि टीजर में हमने 30 सेकेंड़ से ज्यादा देख नहीं पाते हैं। लेकिन वो फिल्म में अलग दिख रहे हैं। मुझे लगता है रामायण से लोगों की आस्था जुड़ी हुई हैं। उसे सादगी के साथ दिखना चाहिए। मुझे नहीं लगता है कि रामायण में वीएफएक्स दिखाने की जरूरत थी। ये मेरी व्यक्तिगत राय है। उन्होंने आगे कहा मेरे हिसाब से फिल्म के कैरेक्टर को देखना चाहिए कि वो दर्शकों को कितना अपील करते हैं। श्रीलंका के हैं तो लगने चाहिए, ना कि मुगल जैसे लगे।

नीतीश भारद्वाज को पसंद आया आदिपुरुष का ट्रेलर

उन्होंने बैकलेस पर बात करते हुए कहा कि ये आइकोनिक कैरेक्टर है, रामायण से लोगों की आस्था और विश्वास जुड़ा हुआ है। हमने एक ट्रेंड सेट

किया है, उसे मैच करना मुश्किल है। वहीं, कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने कहा कि मेकर्स ने नई चीज को दिखाने की कोशिश की है। मुझे फिल्म का टीजर काफी पसंद आया है। हमें थोड़ा इंतजार करना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited