Ramayana: Ranbir Kapoor की 1000 करोड़ी रामायण के लिए मिल गई कैकेयी, Nitesh Tiwari ने लगाया इस हसीना पर दांव

Lara Dutta to play Kaikeyi in Ramayana: बॉलीवुड डायरेक्टर नितेश तिवारी इन दिनों अपनी नई फिल्म रामायण पर लगातार काम कर रहे हैं। लीड एक्टर्स फाइनल करने के बाद अब नितेश बाकी स्टारकास्ट फाइनल करने में लगे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अदाकारा लारा दत्ता रामायण में कैकेयी का किरदार प्ले कर सकती हैं।

Lara Dutta As Kaikeyei

Lara Dutta As Kaikeyei

Lara Dutta to play Kaikeyi in Ramayana: बॉलीवुड डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) इन दिनों अपने मेगा बजट प्रोजेक्ट रामायण (Ramayana) में व्यस्त हैं, जिसके लिए वो लगातार कास्टिंग कर रहे हैं। भगवान राम के रोल के लिए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), माता सीता के रोल के लिए साई पल्लवी (Sai Pallavi) और रावण के रोल के लिए यश (Yash) को कास्ट करने के बाद अब वो बाकी किरदारों के लिए कलाकारों की कास्टिंग कर रहे हैं। खबरों की मानें तो डायरेक्टर नितेश तिवारी ने अदाकारा लारा दत्ता को कैकेयी के किरदार के लिए साइन करने का मन बनाया है। नितेश तिवारी और उनकी टीम इन दिनों लारा दत्ता के साथ बातचीत कर रही है और उन्हें जल्द से जल्द साइन करना चाहती है।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने पिंकविला को जानकारी दी है कि, 'नितेश तिवारी रामायण के लिए उन कलाकारों को साइन करना चाहते हैं, जो किरदारों में फिट बैठें। नितेश को लगता है कि राजकुमारी कैकेयी के रोल के लिए लारा दत्ता एकदम फिट रहेंगी। कैकेयी रामायण में अहम किरदार है, जिसके लिए नितेश तिवारी दमदार अदाकारा को साइन करना चाहते हैं।'

बताते चलें कि अगर अदाकारा लारा दत्ता (Lara Dutta) रामायण का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाती हैं तो वो रणबीर कपूर के साथ मुंबई शेड्यूल में थोड़े दिन के लिए शूटिंग करेंगी। नितेश तिवारी ने रामायण को तीन भागों में बनाने का फैसला लिया है। सूत्र के अनुसार रामायण पार्ट 1 में लारा दत्ता का अहम रोल होगा, जिसके लिए वो जल्द शूटिंग शुरू कर सकती हैं। वैसे लारा दत्ता अकेली नहीं हैं, जिनसे नितेश तिवारी बातचीत कर रहे हैं। नितेश तिवारी बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ कुंभकरण के रोल के लिए और सनी देओल (Sunny Deol) से हनुमानर के रोल के लिए बात कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited