होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'रामायण' में 'रावण' बनने के लिए तैयार हैं यश, इस दिन से शुरू कर देंगे रणबीर कपूर के साथ शूटिंग

Yash Start Shooting for Ramayana: यश( Yash) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपकमिंग फिल्म रामायण के बारे में बात की। यह एक ऐसी फिल्म है जिस पर पूरा समय और ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने रामायण के बारे में और भी अपडेट शेयर की।

Yash Start Shooting for RamayanaYash Start Shooting for RamayanaYash Start Shooting for Ramayana
Yash Start Shooting for Ramayana

Yash Start Shooting for Ramayana: रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) की अपकमिंग मूवी रामायण( Ramayana) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म के बारे में एक के बाद एक नए खुलासे होते जा रहे हैं। फिल्म में कौन सा स्टार क्या किरदार करने वाला है यह तो साफ हो गया है। अब फिल्म की शूटिंग पर लेटेस्ट अपडेट आई है। साउथ अभिनेता यश ने बताया है कि वह अपने रोल के लिए किस दिन शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने रामायण के बारे में और भी अपडेट शेयर की।

यश( Yash) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपकमिंग फिल्म रामायण के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वह दो महीने बाद फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। यह एक ऐसी फिल्म है जिस पर पूरा समय और ध्यान देने की जरूरत है। जब निर्माता इतने बिग बजट पर सभी स्टार्स को साथ लेकर आते हैं तो फिल्म पर दोगुना काम शुरू हो जाता है। उन्होंने अपने किरदार रावण के बारे में बात करते हुए कहा अगर किरदार को किरदार की तरह ही ट्रीट किया जाए... अगर आज ऐसा नहीं होता है, तो फिल्म नहीं बनेगी। उस तरह के बजट वाली फिल्म बनाने के लिए, आपको उस तरह के अभिनेताओं को एक साथ लाने की जरूरत होती है। रावण ने आगे कहा कि 'रावण' का किरदार बहुत मुश्किल और चुनौती भरा है इसलिए मैंने इसे चुना और यह मेरे करियर का सबसे मुश्किल रोल होने वाला है।

बताते चले कि नितेश तिवारी( Nitesh Tiwari) निर्मित इस फिल्म में रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) भगवान राम की भूमिका करने वाले हैं। इसी के साथ साई पल्लवी( Sai Pallavi) सीता माता बनेगी। फिल्म में सनी देओल, रवि दुबे, लारा दत्ता, अरुण गोविल और यश जैसे स्टार्स साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का पहला पार्ट 2026 और दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज किया जाएगा।

End Of Feed