मुकेश खन्ना ने रणबीर कपूर की रामायण पर किया भद्दा कमेंट, बोले 'कोई लंपट छिछोरा...'

Mukesh Khanna remark on Ranbir: भारतीय सिनेमा के भीष्म उर्फ मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अक्सर अपने बयानों के चलते खबरों में बने रहते हैं। मुकेश खन्ना ने एक वीडियो में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को छिछोरा बताते हुए कहा है कि वो रामायण (Ramayana) के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे क्योंकि उन्होंने रियल लाइफ में जो किया है, वो पर्दे पर साफ-साफ नजर आएगा।

Mukesh Khanna on Ranbir Kapoor Ramayana

Mukesh Khanna remark on Ranbir: महाभारत एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) स्टारर रामायण (Ramayana) के बारे में बात करते हुए चौंकाने वाला कमेंट किया है। मुकेश खन्ना ने रणबीर कपूर द्वारा निभाए जा रहे भगवान राम के किरदार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने एनिमल जैसी फिल्में की हैं, जिस कारण वो भगवान राम के किरदार में फिट नहीं बैठेंगे। मुकेश खन्ना ने कहा है कि वो कुछ ज्यादा बोलेंगे तो लोगों को लगेगा कि वो हर मुद्दे पर लाइमलाइट लूटने की कोशिश करते हैं लेकिन रणबीर कपूर के बारे में उनकी अपनी एक राय है।

मुकेश खन्ना के अनुसार, 'मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कहूंगा क्योंकि अगर मैं इस मामले में बयानबाजी करूंगा तो लोगों को लगेगा कि मैं हर मामले में बोलता हूं। ऐसा करना मेरी इज्जत पर दाग लगा सकता है। मैंने हाल ही में जैकी श्रॉफ के बेटे के बारे में कुछ कहा था... मैं रूड नहीं हूं लेकिन मैंने वो बोला जो मेरे दिमाग में था। अगर रामायण बन रही है तो रणबीर वो बिल्कुल नहीं कर सकते हैं जो अरुण गोविल ने किया है।'

मुकेश खन्ना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है, 'अरुण गोविल ने भगवान राम के किरदार में कमाल का काम किया था और एक अलग ही स्टैंडर्ड सेट कर दिया है। मैं बस यही कह सकता हूं कि राम का किरदार निभाने वाला व्यक्ति अंदर से भी राम ही होना चाहिए, न कि रावण। अगर रियल लाइफ में कोई लंपच छिछोरा है तो वो स्क्रीन पर भी वही दिखेगा। अगर आप राम का किरदार प्ले कर रहे हैं तो आपको शराब और पार्टी से दूरी बना लेनी चाहिए। लेकिन मैं कौन होता हूं जो ये फैसला करूं कि कौन राम का किरदार प्ले करेगा और कौन नहीं?'

End Of Feed