Ramayana: बजरंग बली की कहानी को सोलो स्पिन ऑफ के रूप में आगे बढ़ाएंगे सनी देओल?
Sunny Deol as Bajrang Bali: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में सनी देओल को भगवान हनुमान के रूप में देखा जाएगा। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक मेकर्स अब सनी देओल को लेकर बजरंग बली की कहानी का एक सोलो स्पिन-ऑफ बनाने जा रहे हैं।
Sunny Deol
Sunny Deol as Bajrang Bali: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय डायरेक्टर नितेश तिवारी फिल्म 'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में रणबीर कपूर को भगवान राम और साई पल्लवी को माता सीता के रोल में देखा जाएगा। यह आने वाले दिनों में सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है जिसे फैन्स देखने के लिए बेकरार हैं। 'रामायण' से पहले इस साल तेलुगु अभिनेता तेजा सज्जा फिल्म 'हनु मैन' ने भी लाखों दिल जीत। फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया था और अब वो 'जय हनुमान' नाम की फिल्म के सीक्वल को बनाने की घोषणा भी कर चुके हैं। वहीं अब दूसरी ओर रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि भगवान हनुमान पर आधारित स्पिन-ऑफ फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) दिखाई देंगे। यह रामायण यूनिवर्स को और भी बड़ा करने की तैयारी में हैं।
सुनने में आ रहा है कि सनी देओल भगवान हनुमान पर पहली स्पिन-ऑफ फिल्म के साथ रामायण यूनिवर्स को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रामायण को तीन नहीं बल्कि दो पार्ट में बनाया जाएगा। फिल्म के बाद सनी एक सोलो स्पिन-ऑफ में भगवान हनुमान के रूप में अपनी भूमिका को दोहराएंगे। फैन्स भी सनी देओल को बजरंग बली के रूप में देखने के लिए बेताब हैं।
भगवान हनुमान पर पहली स्पिन-ऑफ में सनी देओल द्वारा निभाए जाने वाले लीड रोल से साउथ एक्टर तेजा सज्जा की 'हनु मैन' के सीक्वल पर काफी बड़ा असर पड़ सकता है। कई रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया है कि तेजा की 'जय हनुमैन' और सनी देओल की 'हनुमान' दोनों एक ही समय में रिलीज हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो इससे काफी बड़ा असर पड़ेगा। अगर दोनों फिल्में अलग-अलग समय पर रिलीज हुईं तो दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited