Ramcharan की पत्नी उपासना हुईं अस्पताल से डिस्चार्ज, बेटी संग वायरल हुई पहली फोटो

Ramcharan- Upasana baby Girl First Photo: रामचरण और उपासना माता- पिता बन चुके हैं। रामचरण की पत्नी और बेटी अस्पताल से डिसार्च हो गए है। अस्पताल के बाहर रामचरण अपनी बेटी को गोद में उठाए हुए नजर आए। एक्टर की बेटी संग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

ramcharan wife baby discharged hospital

Ramcharan- Upasana baby Girl First Photo: रामचरण और उपासना के घर नन्ही परी आई हैं। कपल ने हाल ही में फैंस के साथ ये गुडन्यूज शेयर की थी। शादी के 11 साल बाद रामचरण और उपासना मम्मी-पापा बने हैं। उपासना ने 20 जून को बेटी को जन्म दिया था। 19 जून को एक्टर की पत्नी को अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डिलवरी के चार दिन बाद उपासना अस्पताल से डिसार्च हुई है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- Adipurush Box Office Collection: 7वें दिन मुंह के बल गिरी आदिपुरुष, कमाए इतने करोड़ रुपये

संबंधित खबरें

रामचरण गोदी में अपनी बेटी को उठाए हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ उपासना भी नजर आ रही हैं। कपल ने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया। रामचरण और उपासना के साथ उनकी मां भी नजर आईं। रामचरण ने इस दौरान बताया कि बेटी बिल्कुल स्वस्थ हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed