Varun Dhawan-David Dhawan की नेक्स्ट कॉमेडी पर पैसा लगाएंगे Ramesh Taurani, जल्द शुरू होगी शूटिंग
Varun Dhawan and David Dhawan’s Next Movie: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक डेविड धवन ने बेटे वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ चौथी फिल्म करने का फैसला कर लिया है। इस कॉमेडी फिल्म को जाने-माने प्रोड्यूसर रमेश तौरानी के बैनर तले बनाया जाएगा।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू कर दी जाएगी। फिल्म का निर्माण रमेश तौरानी के बैनर तले किया जाएगा। रमेश तौरानी और डेविड धवन काफी लंबे समय से फिल्म करना चाह रहे थे और अब जाकर उन्होंने ये डील पक्की की है। 2013 में डेविड धवन ने रमेश तौरानी के साथ सलमान खान को लेकर फिल्म बनाने का प्लान बनाया था लेकिन बात नहीं बनी।
बता दें डेविड धवन के निर्देशन में बनने जा रही वरुण धवन की इस कॉमेडी फिल्म पर रमेश तौरानी (
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited