लगेज चोरी होने पर Rana Daggubati ने एयरलाइन्स को लगाई लताड़, बाद में अभिनेता ने डिलीट किया ट्वीट
Rana Daggubati Luggage Lost: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर राणा दग्गुबाती का एयरपोर्ट पर सामान खो गया है। अभिनेता ने समान ना मिलने के बाद एयरलाइन्स को जमकर लताड़ लगाई है। हालांकि एयरलाइन्स को लताड़ लगाने के बाद अभिनेता ने ट्विटर अकाउंट से अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है।
Rana Daggubati
Rana Daggubati Luggage Lost: साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) इन समय चर्चा में आ गए हैं। बाहुबली अभिनेता ने हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस के जरिए ट्रेवल किया था और इस एयरलाइन्स के साथ उनका एक्सपीरियंस काफी बुरा साबित हुआ। अभिनेता द्वारा साझा किए गए पोस्ट के अनुसार वे न केवल फ्लाइट की टाइमिंग और डिटेल्स से अनजान थे बल्कि उनका सामान भी खो गया था। राणा दग्गुबाती के इस पोस्ट के बाद एयरलाइन्स ने ट्वीट करते हुए माफी मांगी है। एयरलाइन्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो राणा के लगेज को ढूढ़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।संबंधित खबरें
राणा दग्गुबाती को अपनी हाल की जर्नी के लिए इंडिगो की फ्लाइट ली थी लेकिन उनका एक्सपीरियंस काफी बुरा रहा। अभिनेता ने ट्विटर पर अपने एक्सपीरियंस को साझा करते हुए कहा, 'भारत की अब तक का सबसे खराब एयरलाइन इंडिगो एयरलाइन के साथ मेरा एक्सपीरियंस !! उड़ान के समय से कोई जानकारी नहीं थी... लगेज खोने के बाद उसको ट्रैक नहीं किया गया... स्टाफ के पास कोई क्लू नहीं है... क्या यह और भी खराब हो सकता है!!' बता दें अभिनेता ने एयरलाइन्स को फटकार लगाने के बाद अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है।संबंधित खबरें
Rana1
राणा दग्गुबाती के इस ट्वीट का जवाब देते हुए इंडिगो ने असुविधा के लिए माफी मांगी, 'सर जब आपका बैग आपके पास तक नहीं पहुंचता है तो उस परेशानी को हम समझ सकते हैं। हालांकि इस दौरान हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं। प्लीज निश्चिंत रहें। हमारी टीम आपके सामान को जल्द से जल्द आप तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited