Kalki AD 2898 के निर्देशक से राणा दग्गुबाती को हुई जलन, वजह जान कर फैंस को लगेगा 440 वॉट का झटका

राणा दग्गुबाती ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रभास की फिल्म कल्कि एडी 2898 के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वो हाल ही में फिल्म के सेट पर पहुंचे थे। एक्टर ने कहा कि सेट का माहौल देखकर मुझे फिल्म के निर्देशक नाग अश्विनी से जलन होने लगी। मैंने इस बारे में उन्हें भी बताया था।

rana

Rana Daggubati and Prabhas (credit pic: instagram)

राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) साउथ के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। एक्टर ने बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाया था। उनके काम को लोगों ने खूब पंसद किया था। बाहुबली में राणा दग्गुबाती प्रभास के सौतेले भाई बने थे। एक्टर की हाल ही में फिल्म राणा नायडू रिलीज हुई है। एक्टर इंडस्ट्री के वर्स्टाइल एक्टर में से एक है। राणा ने बताया कि वो कल्कि एडी 2898 (Kalki Ad 2898) के सेट पर गए थे।

ये भी पढ़ें- Anil Kapoor 'मिस्टर इंडिया' बनकर इंस्टाग्राम से हुए गायब, बेटी सोनम ने नए प्रोजेक्ट को लेकर दिया हिंट

उन्होंने कहा कि पहली बार मुझे किसी से जलन हुई जब मैं कल्कि के सेट पर गया था। मैं स्टार वॉर्स के विजुअल इफेक्ट को देखते हुए बड़ा हुआ है। मैं इस तरह की फिल्मों को देखना पसंद करता हूं। फन्नीली, नाग (नाग अश्विनी) को भी इस तरह की फिल्में देखना पसंद है। बहुत कम लोग जानते होंगे कि साइस फिक्शन मुख्यधार फिल्मों से अलग होती है।

कल्कि एडी के निर्देशक से राणा दग्गुबाती को हुई जलन

एक्टर ने आगे कहा, जब मैं सेट पर गया तो मैंने देखा की वो ये बना रहा है। वो वह सब बना रहा है जिसका मैंने सपना देखा था। मुझे याद है कि मैंने उससे उस दिन बात नहीं की थी। मैंने उन्हें फोन किया और कहा कि मुझे तुमभल्लालदेवसे जलन हो रही है। पता नहीं क्यों।

उन्होंने जवाब दिया कि अगर तुम्हें जलन हो रही है तो इसका मतलब है कि मैं सही काम कर रहा हूं। ये पौराणिक से लेकर विज्ञान कथा तक की कहानी है। मैं इस फिल्म को लेकर उत्साहित हूं कि ये फिल्म क्या करेगी। इसमें सबसे बड़ी स्टार कास्ट है। इसमें सब कुछ है। कल्कि 2898एडी में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited