ईद पर सलमान खान के घर सेवईं खाने पहुंचे Ranbir Kapoor-Alia Bhatt, गिले-शिकवे भूल जमकर की पार्टी!

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Visits Salman Khan Home At Eid: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान ने ईद के खास मौके पर पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। खास बात तो यह है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी पुराने गिले-शिकवे भूलकर सलमान खान के घर पहुंचे।

सलमान खान के घर पहुंचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Visits Salman Khan Home At Eid: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान ने अपनी फिल्मों से हमेशा लोगों का दिल जीता है। सलमान खान को उनके स्वैग के लिए भी खूब जाना जाता है। बीते दिन ईद के खास मौके पर सलमान खान (Salman Khan) ने अपने घर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने भी शिरकत की। सलमान खान और सोहेल खान की ईद पार्टी में प्रीति जिंटा से लेकर बॉबी देओल तक रंग जमाने पहुंचे। खास बात तो यह है कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट भी सलमान खान की ईद पार्टी में दावत खाने पहुंचे।

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट की सलमान खान (Salman Khan) के घर से जुड़ी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ये फोटो सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट से जुड़ी है। फोटो में जहां आलिया भट्ट ऑफ व्हाइट सूट में प्यारी लगीं तो वहीं रणबीर कपूर ग्रे शर्ट और डेनिम जींस में नजर आए। दोनों का ही लुक फोटो में देखने लायक रहा। हालांकि सलमान के घर दोनों को देख फैंस भी हैरत में नजर आए।

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "क्या ये सच है?" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "अरे एनिमल गैलेक्सी अपार्टमेंट में क्या कर रहे हैं।" बता दें कि तस्वीर में सलमान खान कहीं भी नजर नहीं आए, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने सलमान खान की फोटो भी रणबीर-आलिया संंग साझा करने की मांग की।

End Of Feed