थाईलैंड में छुट्टियां मनाकर मुंबई लौटे रणबीर-आलिया, पैपराजी को टुकुर-टुकुर निहारती रह गई राहा बेबी

Raha Kapoor with Alia and Ranbir: हमेशा की तरह राहा अपने पापा की गोदी में नजर आई। राहा इस मौके पर बेहद खुश नजर आ रही थी, जैसी ही पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद किया वह खुशी से झूम उठी। आइए दिखाते हैं राहा की ये प्यारी वीडियो

Raha Kapoor with Alia and Ranbir

Raha Kapoor with Alia and Ranbir

Raha Kapoor with Alia and Ranbir: रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट( Alia Bhatt) हाल ही में नया साल मनाकर लौटे हैं। कपल साथ में अपनी बेटी को लेकर मुंबई आए हैं, नए साल के शानदार जश्न को खत्म कर अब कपल काम पर लौटा है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ राहा कपूर भी थी। हमेशा की तरह राहा अपने पापा की गोदी में नजर आई। राहा इस मौके पर बेहद खुश नजर आ रही थी, जैसी ही पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद किया वह खुशी से झूम उठी।

नए साल पर पूरे कपूर परिवार ने शानदार जश्न मनाया। रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) के साथ उनकी मां नीतू कपूर( Neetu Kapoor) और बहन ऋद्धिमा कपूर( Riddhima Kapoor) का परिवार एक साथ एन्जॉय करता दिखाई दिया था। सोशल मीडिया पर कपूर परिवार की जश्न की तस्वीरें छाई रही थी। वहीं अब वेकेशन से लौटते हुए कपल थका दिखाई दे रहा था। आलिया एयरपोर्ट से उतरते ही गाड़ी की तरफ जा रही थी, वहीं पीछे रणबीर कपूर की गोदी में राहा झूमते हुए आ रही है। हमेशा की तरह राहा अपने पापा की गोदी में थी। जैसे ही राहा ने कैमरे को देखा वह खुश हो गई और पैपराजी ने जमकर फोटो क्लिक की।

स्टार कपल के वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' पर काम कर रहे हैं। इसी के साथ वह पत्नी आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये दोनों ही फिल्में बड़े प्रोजेक्ट की हैं जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited