Ranbir Alia Baby Name: रणबीर - आलिया के बेटी के नाम का ऋषि कपूर से है खास कनेक्शन, इमोशनल हो गईं नीतू कपूर

Ranbir Alia Baby: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर 6 नवंबर को नन्ही परी का जन्म हुआ है। फैंस ये जानने के लिए बेताब है कि कपल ने अपनी बेटी का क्या नाम रखा है। हम आपको बता दे कि कपल ने अपनी लिटिल प्रिंसेज का नाम सोच लिया है और जल्द इसका खुलासा करने वाले हैं।

ranbir and alia (credit pic: instagram)

Ranbir Alia Baby: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के घर कुछ दिन पहले ही लिटिल प्रिसेंज का जन्म हुआ है। एक्ट्रेस ने 6 नवंबर को बेटी को जन्म दिया है। फैंस कपल की बेटी की पहली झलक देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। इसी के साथ हर कोई जानना चाहता है कि कपल ने अपनी लिटिल प्रिसेंज का क्या नाम रखा है? आलिया इन दिनों अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं। 15 नवंबर 2022 को आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक फोटो शेयर कि थी। फोटो में आलिया का चेहरा नहीं दिख रहा था, लेकिन वो ऑरेंज कलर का मग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आईं, जिस पर Mama लिखा हुआ था। हालांकि फोटो में एक्ट्रेस की हल्क सी झलक दिखाई दी। एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था, ये मैं हूं।

रणबीर- आलिया की बेटी के नाम का है ऋषि कपूर से खास कनेक्शन

End Of Feed