Animal Controversy: Ranbir Kapoor ने एनिमल विवाद पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- 'लोगों को शिकायतें हैं लेकिन...'

Ranbir on Animal Controversy: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की सुपरहिट फिल्म एनिमल (Animal) को लेकर लगातार विवाद हो रहा है। इस फिल्म पर लोगों के अलग-अलग विचार हैं, जिस कारण दोनों पक्षों में भिड़ंत हो रही है। अभिनेता रणबीर कपूर ने इस मुद्दे पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। आइए आपको रणबीर का बयान पढ़ाते हैं...

Ranbir Kapoor's Animal

Ranbir on Animal Controversy: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट मूवी एनिमल को लेकर लगातार विवाद हो रहा है। फिल्म के कंटेंट पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा ने जिस तरह से हीरो को दिखाया है, वो बहुत गलत है। इस तरह के कैरेक्टर समाज को गलत मैसेज देंगे, जिससे महिलाओं पर अत्याचार बढ़ सकते हैं। बीते दिनों जाने-माने राइटर जावेद अख्तर ने भी एनिमल के कंटेंट पर अपने विचार रखे थे जिसके बाद एनिमल विवाद पर कुछ ज्यादा ही बातें हो रही हैं।

हाल ही में कलाकार रणबीर कपूर ने फिल्म एनिमल की सक्सेस पार्टी अटेंड की थी, जिसमें फिल्म के सभी कलाकार और इंडस्ट्री के कुछ लोग शामिल हुए थे। इस सक्सेस पार्टी के दौरान रणबीर कपूर ने एनिमल विवाद पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि मैं मानता हूं कि कुछ लोगों को एनिमल पसंद नहीं आई है लेकिन इसे दर्शकों से जैसा प्यार मिला है, वो अपने आपमें जवाब है।

रणबीर कपूर के अनुसार, 'मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया कहना चाहता हूं, जो आज यहां पर एनिमल की सक्सेस सेलीब्रेट करने के लिए आए हैं। मैं मानता हूं कि कुछ लोगों को एनिमल पसंद नहीं आई है लेकिन इसको मिलने वाला प्यार खुद में एक जवाब है। फिल्म को जो प्यार मिल रहा है और इसने जो कमाई की है, वो बताती है कि ऑडियंस के प्यार से बढ़कर कुछ नहीं है।'

End Of Feed