Brahmastra Part 2 से हो जाएगी आलिया भट्ट की छुट्टी, पति रणबीर कपूर ने रिएक्ट करते हुए बता डाली सच्चाई

Brahmastra Part 2: ब्रह्मास्त्र के अगले पार्ट्स का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने फिल्म के अगले पार्ट को लेकर कुछ बड़े खुलासे कर दिए हैं। यहां रणबीर के इस लेटेस्ट बयान पर एक नजर डालते हैं।

Brahmastra 2, Ranbir Kapoor confirms Alia Bhatt in Dev

Brahmastra 2, Ranbir Kapoor confirms Alia Bhatt in Dev

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Brahmastra Part 2: अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 (Brahmastra) बॉलीवुड के कुछ सबसे यूनीक प्रोजेक्ट में से एक रही है। साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म को जबरदस्त वीएफएक्स और एक्शन सीन्स के चलते काफी सराहा गया था। हालांकि फिल्म की कमजोर कहानी और आलिया भट्ट के किरदार 'ईशा' के चलते मेकर्स को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। फिल्म की रिलीज के वक्त ही खुलासा कर दिया गया था कि ब्रह्मास्त्र 2 के अगले दो पार्ट पर भी काम किया जा रहा है।

फिल्म के पार्ट 2 का टाइटल 'देव'पहले ही अनाउंस किया जा चुका है। मूवी की स्टारकास्ट को लेकर अभी तक ज्यादातर चीजें सीक्रेट रखी गई हैं। फिल्म में अयान मुखर्जी ने पहले ही दीपिका की एंट्री को कन्फर्म कर दिया है। हालांकि देव का किरदार कौन सा एक्टर प्ले करने वाला है। इसके बारे में अभी कुछ कन्फर्म नहीं हो सका है। इस बीच अब रणबीर कपूर ने पार्ट 2 में आलिया भट्ट की वापसी को कन्फर्म कर दिया है। यहां उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।

Brahmastra Part 2 में पक्का नजर आएंगे आलिया भट्ट

फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 के सीक्वल को लेकर बात करते हुए रणबीर कपूर ने कहा कि अयान मुखर्जी के इस विजन पर उन्हें पूरा विश्वास है। एक फ्रेंचाइजी के तौर पर फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 के पास काफी स्कोप है। फिल्म काफी कुछ एक्सप्लोर कर सकती है। फिलहाल फिल्म का पार्ट 2 देव की स्टारी लिखी जा रही है। फिल्म अभी राइटिंग स्टेज पर है। मूवी की स्टारकास्ट के बारे में जानकारी मेकर्स ने फिलहाल गुप्त रखी हैं। वहीं आलिया भट्ट के फिल्म का हिस्सा होने के बारे में सवाल पूछे जाने पर

रणबीर ने कहा, 'हां बिल्कुल'। अयान मुखर्जी ने कई महीनों पहले एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि ब्रह्मास्त्र 2 पार्ट 2 साल 2027 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस समय अयान अपने डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट वॉर 2 (War 2) की शूटिंग में बिजी हैं। जो अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited