Kishore Kumar की बायोपिक में होंगे Ranbir Kapoor, पिछले 11 साल से कर रहे काम

Ranbir kapoor in kishore kumar biopic: एक इंटरव्यू में किशोर के बेटे अमित कुमार ने अपने पिता की बायोपिक के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, 'हम मेरे पिता पर भी बायोपिक कर रहे हैं।' अब रणबीर कपूर ने इस फिल्म में होने की पुष्टि कर दी है।

Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

ranbir kapoor confirms kishore kumar biopic: काफी अटकलों के बाद आखिरकार रणबीर कपूर ने अब अपनी अपकमिंग बायोपिक की पुष्टि कर दी है। रणबीर कपूर ने बताया है कि वो दिवंगत सिंगर और अभिनेता किशोर कुमार की बायोपिक का हिस्सा बनने जा रहे हैं। अभिनेता ने अपनी आने वाली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के एक प्रमोशनल इवेंट में इस बारे में बात की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रणबीर ने खुलासा किया कि वह किशोर कुमार की बायोपिक का हिस्सा हैं और पिछले 11 सालों से इस पर काम कर रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि फिल्म निर्माता अनुराग बसु इसे लिख रहे हैं। रणबीर को भी उम्मीद है कि यह उनकी अगली बायोपिक होगी।

पिछले साल टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में किशोर के बेटे अमित कुमार ने अपने पिता की बायोपिक के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, 'हम मेरे पिता पर भी बायोपिक कर रहे हैं।' जब उनसे पूछा गया कि क्या यह अनुराग बसु और रणबीर इसे बनाएंगे तो उन्होंने कहा था, 'नहीं, अब हम इसे खुद प्रोड्यूस करेंगे। हमने इसे लिखना शुरू कर दिया है।'

वैसे हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में रणबीर कपूर ने सौरव गांगुली की बायोपिक का हिस्सा होने की खबरों को भी खारिज कर दिया है। उनके अनुसार, क्रिकेटर जीवित लीजेंड में से एक हैं और उनकी बायोपिक बहुत खास होगी। हालांकि रणबीर को किसी भी बायोपिक के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। इससे पहले रविवार को रणबीर और सौरव गांगुली ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में क्रिकेट खेला था। मैदान से दोनों की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं। इसी के बाद से अभिनेता के क्रिकेटर की बायोपिक में काम करने की अफवाह उड़ी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited