Animal Park के बाद तीसरे पार्ट के लिए भी हो जाओ तैयार, रणबीर कपूर ने बताया कब हो सकती है रिलीज

Ranbir Kapoor Confirms Animal Part 3: साल 2023 में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। वहीं फिल्म को लेकर विवाद भी देखने को मिला है। इस बीच अब रणबीर ने खुलासा किया कि एनिमल पार्क के बाद अब मूवी का तीसरा पार्ट भी रिलीज होगा। यहां इस अपडेट पर एक नजर डालते हैं।

Ranbir Kapoor Confirms Animal Part 3, Reveal Details about Animal Park

Ranbir Kapoor Confirms Animal Part 3, Reveal Details about Animal Park

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Ranbir Kapoor Confirms Animal Part 3: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म एनिमल (Animal) ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार परफॉर्मेंस की है। पिछले साल दिसंबर के महीने में रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता मिली है। जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने इसको पार्ट 2 का खुलासा भी कर दिया था। जिसका टाइटल एनिमल पार्क (Animal Park) रखा गया है। हालांकि अब रणबीर कपूर ने फिल्म को लेकर दो बड़े खुलासे कर दिए हैं। सबसे पहले तो रणबीर ने बताया कि पार्ट 2 के बाद संदीप फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर भी काम शुरू करने वाले हैं। इसके साथ ही रणबीर ने एनिमल पार्क में अपने रोल को लेकर भी बड़ा खुलासा कर दिया है। यहां उनके बयानों पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन की बंपर कमाई से 400 करोड़ी बनी पुष्पा 2, RRR को भी छोड़ा पीछे

Animal Park के बाद तीसरे पार्ट में भी नजर आएंगे रणबीर कपूर

डेडलाइन हॉलीवुड के साथ बात करते हुए रणबीर कपूर ने कहा कि जब संदीप वांगा रेड्डी फिल्म एनिमल का प्लान लेकर उनके पास आए थे, तो शुरुआत से ही इसे तीन पार्ट में बनाने का प्रोजेक्ट तय किया गया था। इसी कड़ी में एनिमल पार्ट 2 यानी एनिमल पार्क की शूटिंग साल 2027 में शुरू होने वाली है। जिसके बाद पार्ट 3 को लेकर भी काम शुरू किया जाएगा।

इसी के साथ ही रणबीर ने पार्ट 2 में अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा कि अब उनका किरदार और भी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि वह फिल्म में हीरो और विलेन दोनों का रोल करने वाले हैं। रणबीर ने बताया कि एनिमल पार्क की शुरुआत में ही विलेन अपनी प्लास्टिक सर्जरी करवा लेता है और उनका हमशक्ल बन जाता है। यही फिल्म की बेसिक स्टोरीलाइन फॉर्म करने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited