Ranbir Kapoor Fees: Animal के लिए रणबीर कपूर ने फीस में किया 300% का इजाफा, मेकर्स ने चुकाई इतनी मोटी रकम

Ranbir Kapoor Fees For Animal: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही अपनी नई फिल्म एनिमल (Animal) के साथ दर्शकों के सामने होंगे। फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर गैंगस्टर का किरदार प्ले करते दिखाई देंगे। इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने काफी मेहनत की है, जिसके बदले में उन्होंने मेकर्स से बहुत मोटी रकम वसूली है।

Ranbir Kapoor Animal Fees

Ranbir Kapoor Fees: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को इंडस्ट्री ने हमेशा से नेक्स्ट सुपरस्टार के रूप में देखा था और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से ये साबित भी करके दिखाया है कि खान तिकड़ी के बाद इंडस्ट्री में उनका ही सिक्का चलेगा। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) लगातार अच्छी फिल्में डिलीवर कर रहे हैं, जिस कारण निर्माता उन पर भरोसा जता रहे हैं और मेगा बजट फिल्में ऑफर कर रहे हैं। साल 2023 के अंत में रणबीर कपूर की एनिमल रिलीज होगी, जिसका डायरेक्शन संदीप रेड्डी वंगा ने किया है। इसमें बॉबी देओल और अनिल कपूर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। रणबीर कपूर ने फिल्म एनिमल (Animal) के लिए काफी मेहनत की है औऔर उसके बदले में उन्हें मेकर्स ने काफी मोटी फीस चुकाई है।

संबंधित खबरें

फिल्म Animal के लिए Ranbir Kapoor ने फीस में किया 300 प्रतिशत का इजाफा

संबंधित खबरें

मीडिया में सामने आई रिपोर्ट की मानें तो रणबीर कपूर ने फिल्म एनिमल के लिए मेकर्स से मनचाही रकम ली है। रणबीर कपूर को फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के लिए 20-25 करोड़ रुपये लिए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। फिल्म एनिमल के लिए रणबीर कपूर ने तू झूठी मैं मक्कार से तीन गुना फीस ली है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म एनिमल के लिए रणबीर कपूर को लगभग 70-75 करोड़ रुपये लिए हैं। इसी के साथ रणबीर कपूर इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार्स में शामिल हो गए हैं। खान तिकड़ी के अलावा इतनी मोटी रकम केवल ऋतिक रोशन ही लेते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed