Love And War के लिए जिम में बॉडी बना रहे रणबीर कपूर को देख धड़का आलिया भट्ट का दिल, बोलीं 'फायर है रे...'

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे डायरेक्टर संजय लीला भंसाली बना रहे हैं। फिल्म लव एंड वॉर के लिए रणबीर कपूर को जबरदस्त बॉडी बनानी है, जिसके लिए वो जिम में मेहनत कर रहे हैं। आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर की जिम वीडियो पर जबरदस्त रिएक्शन दिया है।

Love and War

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। लम्बे समय के बाद संजय लीला भंसाली रणबीर कपूर के साथ फिल्म बना रहे हैं, जिसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी हैं। इस दौर के तीन सबसे कमाल के कलाकार संजय लीला भंसाली के साथ आए हैं, तो फिल्म को लेकर दीवानगी बनना लाजमी है। फिल्म के कलाकार भी इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं, जिस कारण वो इसके लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। इस वक्त इंटरनेट पर रणबीर कपूर का एक जिम वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पुल अप्स करते नजर आ रहे हैं। रणबीर कपूर के इस वीडियो से साफ है कि लव एंड वॉर में उन्हें अच्छे शेप में दिखना है, जिस कारण वो जिम में पसीना बहा रहे हैं।

रणबीर कपूर के जिम वीडियो पर आलिया भट्ट ने दिया कमाल का रिएक्शन

अभिनेता रणबीर कपूर अपनी फिल्म के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। फिल्म संजू के लिए रणबीर कपूर ने जिस तरह का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था, वो सभी को पता है। फिल्म लव एंड वॉर के लिए भी वो जमकर पसीना बहा रहे हैं, जिसका एक नजारा वायरल होते वीडियो में दिखा है। रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट को भी ये वीडियो काफी पसंद आया है, जिस कारण उन्होंने इस पर फायर वाले इमोजी बनाए हैं।

7 नवम्बर से लव एंड वॉर की शूटिंग कर रहे हैं रणबीर कपूर

अभिनेता रणबीर कपूर ने 7 नवम्बर से फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग शुरू की थी और विक्की कौशल इसके साथ 15 नवम्बर से जुड़े हैं। बीते दिन आई खबरों के अनुसार आलिया भट्ट ने भी लव एंड वॉर की शूटिंग शुरू कर दी है। आलिया भट्ट ने अपना पहला शॉट मुंबई में लगे सेट पर दिया है। बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर और विक्की कौशल जल्द ही आलिया के साथ शूटिंग करेंगे। इन दिनों संजय लीला भंसाली आलिया के सोलो सीन्स शूट कर रहे हैं।

End Of Feed