Dhoom 4 में ऐसा दमदार लुक रखेंगे Ranbir Kapoor? सोशल मीडिया पर वायरल हुईं एनिमल स्टार की फोटो

Ranbir Kapoor Look for Dhoom 4: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के नए लुक की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। कई लोग दावा कर रहे हैं कि रणबीर का ये नया लुक धूम 4 के लिए हो सकता है। फिलहाल फिल्म में एक्टर की एंट्री को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।

Ranbir Kapoor New look gets fans attention

Ranbir Kapoor New look gets fans attention

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Ranbir Kapoor New Look for Dhoom 4: रणबीर कपूर अपने नए लुक के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। पहले खबरें सामने आई थीं कि एक्टर की धूम 4 में एंट्री की खबरें बीते काफी समय से सामने आ रही हैं। हालांकि इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं शेयर की है। अब स्टार हेयरस्टाइलिश आलिम हकीम ने रणबीर कपूर के नए लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रणबीर का लुक देख लोग और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। उनका मानना है कि कहीं ये लुक धूम 4 के लिए तो नहीं है। हकीम ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर सुपरस्टार के साथ तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में रणबीर की साइड प्रोफाइल रिवील करते दिख रहे हैं जिसमें वह शॉर्ट हेयरकट में दिख रहे हैं। इस फोटो में उनका ब्लैक चश्मा भी काफी अटेंशन ले रहा है। यह भी पढ़ें- अमिताभ की आंखों के सामने बच्चन परिवार की फैमिली फोटो से ही गायब कर दी गईं ऐश्वर्या राय, फैंस बोले- 'अब तलाक के अलावा...'

हाल ही में, सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं जिनमें दावा किया गया है कि रणबीर 'धूम 4' में नजर आने वाले हैं। ऐसी भी खबरें थीं कि अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा जय और अली के रूप में वापस नहीं लौटेंगे। धूम फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट साल 2004 में रिलीज हुआ था। संजय गढ़वी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा, ईशा देओल और रिमी सेन नजर आए थे।

इसके बाद फिल्म के दूसरे पार्ट में ऋतिक रौशन और तीसरे पार्ट में आमिर खान लीड रोल में नजर आए थे। अब धूम 4 में रणबीर को देखने के लिए फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। फिलहाल फैंस इसकी ऑफिशियल घोषणा के इंतजार में हैं, क्योंकि तब ही कुछ साफ हो पाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited