Animal में बॉबी देओल को मुट्ठी भर सीन मिलने से नाराज हुए दर्शक, सोशल मीडिया पर जमकर लगाई मेकर्स की क्लास
animal bobby deol: संदीप रेड्डी वांंगा की फिल्म एनिमल को लेकर बज बना हुआ है। फिल्म में बॉबी देओल के आगे रणबीर कपूर फीके लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स मेकर्स को बॉबी को कम स्पेस देने के लिए ट्रोल कर रहे हैं।
Bobby Deol and Ranbir Kapoor (Credit pic: instagram)
Animal: रणबीर कपूर की एनिमल सिनमेाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है। फैंस अपने फेवरेट स्टार्स के कैरेक्टर को लेकर लगातार कमेंट कर रहे हैं। फिल्म में बॉबी और रणबीर के बीच जबरदस्त क्लाइमेक्स दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर लोग रणबीर से ज्यादा बॉबी के काम की तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Entertainment News: एनिमल और सैम बहादर में हुई तगड़ी भिड़ंत, रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम से की शादी
बॉबी देओल ने फिल्म में रणबीर के चचेरे भाई का रोल प्ले किया है। वो उसका सबसे बड़ा दुश्मन है। खासबात ये है कि बॉबी फिल्म में गूंगे का रोल निभा रहे हैं। बॉबी ने भले ही एक शब्द नहीं बोला है। लेकिन अपने एक्सप्रेशन से दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस का कहना हैं कि उन्हें कम स्पेस दिया गया है।
बॉबी को कम स्पेस देने से नाराज फैंस
यूजर्स का कहना है कि बॉबी को और ज्यादा स्क्रीनप्ले मिलना चाहिए थे। फैंस मेकर्स को इसके लिए ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि रणबीर से बेहतर है बॉबी। दूसरे यूजर ने लिखा, बॉबी के किरदार को और ज्यादा दिखाना चाहिए थे। तीसरे यूजर ने लिखा, बॉबी पाजी ने कमाल कर दिया। संदीप वांगा ने फिल्म के आखिरी में इस बात का हिंट दिया है कि एनिमल का सीक्वल भी आएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited