Ranbir Kapoor ने पिता ऋषि कपूर संग अंतिम पलों को किया याद, बोले- मैंने रोना बहुत पहले छोड़ दिया है

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कम बात करते हैं। एक्टर ने लेटेस्ट पॉडकास्ट में बताया कि पिता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के इलाज के दौरान की जर्नी काफी मुश्किल और इमोशनल थी। एक्टर ने कहा कि वो पिता के निधन के वक्त भी रोए नहीं थे।

ranbir and rishi

Ranbir Kapoor-Rishi Kapoor (credit Pic: Instagram)

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं। एक्टर ने निखिल कामांत के पॉडकास्ट में नजर आए हैं। एक्टर ने पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। पॉडकास्ट में रणबीर ने अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ अपने रिश्ते और उनकी कैंसर की जर्नी के बारे में बात की। एक्टर ने कहा वो मेरी लाइफ का सबसे मुश्किल समय था। मुझे खुद को एक्सप्रेस नहीं करना आता था। मैं अपनी मां के बहुत क्लोज हूं। पिता से भी बहुत प्यार करता था लेकिन उनसे उस तरह का बॉन्ड नहीं था।

ये भी पढ़ें- मां के निधन के बाद बेसूध नजर आईं Farah Khan, दोस्त का दुख बांटने परिवार संग पहुंचे Shah Rukh Khan

पिता की मौत पर भी नहीं रोए थे रणबीर

मैंने अपनी लाइफ में रोना बहुत पहले ही छोड़ दिया था। जब मुझे डॉक्टर ने बताया कि पापा कभी भी हमें छोड़ कर जा सकते हैं। उस समय भी मैं रोया नहीं था। लेकिन कमरे में आकर मुझे पैनिक अटैक आया था। मुझे नहीं पता खुद को एक्सप्रेस करूं। आज तक मैं उस नुकसान को समझ नहीं पाया हूं। किसी भी एक पेरेंट को खो देना सबसे भावुक पल होता है।

एक्टर ने बताया कि मुझे एक बात का गिल्ट हमेशा रहेगा जब उनका इलाज चल रहा था तब मैं उनके साथ ही रहता था। एक दिन वो मेरे कमरे में आकर रोने लगे। मैंने उन्हें इतना कमजोर कभी महसूस नहीं किया था। मुझे उन्हें गले लगाना चाहिए थे। मुझे उस पल उस दूरी का एहसास हुआ। मुझे उन्हें प्यार दिखाना चाहिए थे। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। एक्टर इन दिनों फिल्म रामायण की शूटिंग कर रहे हैं। रामायण का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। इसके अलावा रणवीर संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगे। फिल्म में रणबीर के साथ विक्की कौशल और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में होंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited