'बदतमीज दिल' पर डांस नहीं करना चाहते हैं Ranbir Kapoor, बोले-अब मुझसे ये सब नहीं होता है...

Ranbir Kapoor Dance Video: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को लेकर बज बना हुआ है। एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। एक्टर ने हाल ही में एक इवेंट में हिस्सा लिया। एक्टर ने इवेंट में बॉबी के साथ बदतमीज दिल का हुक स्टेप किया।

Ranbir Kapoor Video (credit pic: instagram)

Ranbir Kapoor Dance Video: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के धांसू ट्रेलर ने फैंस को होश उड़ा दिए है। रणबीर इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म 01 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म के प्रमोशन के लिए रणबीर एक इवेंट में शामिल हुए थे। इवेंट में रणबीर के साथ बॉबी देओल भी नजर आए। दोनों ने इस दौरान जमकर मस्ती की। इवेंट में रणबीर ने बदतमीज दिल पर डांस किया। डांस के खत्म होने के बाद एक्टर ने कहा कि मैंने ये फिल्म साल 2013 में की थी। मैं जहां जाता हूं ये गाना मेरे पीछे आ जाता है। मैं सभी लोगों से कहना चाहूंगा कि अब मैं 41 साल का हो गया हूं। मेरी पीठ दुखने लगती है। मुझसे इस गाने पर डांस न करवाए।

End Of Feed