Tu Jhoothi Main Makkar: होली 2023 के मौके पर दर्शकों को गुदगुदाएंगे Ranbir Kapoor-Shraddha Kapoor, देखें वीडियो

Tu Jhoothi Main Makkar Title release video: अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म का नाम तू झूठी मैं मक्कार है, जो होली 2023 के मौके पर रिलीज होगी। तू झूठी मैं मक्कार का डायरेक्टशन लव रंजन ने किया है, जो अपनी शानदार कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

Tu Jhoothi Main Makkar: होली के मौके पर दर्शकों को गुदगुदाएंगे Ranbir Kapoor-Shraddha Kapoor, देखें वीडियो

Tu Jhoothi Main Makkar Title release video: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग मूवी का टाइटल काफी लम्बे समय से चर्चा में बना हुआ है। बीते दिन मेकर्स ने एक पोस्टर रिलीज करके फैंस से अंदाजा लगाने को कहा था कि वो इस फिल्म का नाम सोचें और कमेंट में बताएं। रणबीर-श्रद्धा के फैंस ने कमेंट में फिल्म के कई नाम सुझाए थे लेकिन मेकर्स ने मूवी का ओरिजनल टाइटल रिलीज करके सबको हैरान कर दिया है। किसी को अंदाजा नहीं था कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म का टाइटल तू झूठी मैं मक्कार होगा। डायरेक्टर लव रंजन हमेशा से ही अपनी फिल्मों को अतरंगी टाइटल देते रहे हैं लेकिन इस बार तो उन्होंने सबको हैरान कर दिया है। फिल्म के टाइटल से ही पता चल रहा है कि मूवी में रणबीर-श्रद्धा मिलकर खूब धमाल मचाने वाले हैं।

मेकर्स ने टाइटल के साथ एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर मस्तीभरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों की मस्ती देखकर यही कहा जा सकता है कि लव रंजन ने इन दोनों कलाकारों को खूबसूरती से अपने वर्ल्ड में फिट कर लिया है। रणबीर कपूर को लम्बे समय से दर्शकों ने रोमांटिक कॉमेडी मूवी में नहीं देखा है, जिस कारण भी वो तू झूठी मैं मक्कार का टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो देखकर काफी उत्साहित हैं। आप वीडियो नीचे देख सकते हैं:

End Of Feed