Ranbir Kapoor की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी OTT में आजमाएंगी हाथ, करण जौहर के इस शो से करेंगी धांसू डेब्यू
Ranbir Kapoor Sister Riddhima Kapoor Sahni Ready To Debut On OTT: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर की बहन आज तक फिल्मों से दूर ही रही हैं। लेकिन अब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाथ आजमाती दिखाई देंगी। बताया जा रहा है कि वह नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करेंगी।
रिद्धिमा कपूर साहनी नेटफ्लिक्स पर करेंगी डेब्यू
Ranbir Kapoor Sister Riddhima Kapoor Sahni Ready To Debut On OTT: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर और एक्ट्रेस नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर हमेशा से ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर ही रही हैं। रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor Sahni) ने एक्ट्रेस न बनकर फैशन और ज्वैलरी डिजाइनिंग में हाथ आजमाया था। हालांकि उन्हें बॉलीवुड के कई अच्छे खासे ऑफर भी मिले थे, लेकिन इसके बाद भी वह इंडस्ट्री से दूर रहीं। लेकिन अब उन्हें लेकर खबर आ रही है कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: Animal: हद से ज्यादा लंबी है रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म, देखने पड़ सकते हैं दो इंटरवल
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वह 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' (Fabulous Lives Of Bollywood Wives) के नए सीजन में नजर आ सकती हैं। उनसे जुड़े सूत्रों ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "फैबुलस लाइव्स अब मुंबई से दिल्ली की ओर रवाना हो रही है। क्रिएटिव टीम को लगता है कि उन्हें इस शो में नए चेहरों को शामिल करने की जरूरत है। दिल्ली में कई नामी सेलिब्रिटीज मौजूद हैं, जो बॉलीवुड से भी भली-भांति जुड़े हुए हैं।"
बता दें कि अब करण जौहर की 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में तीन नए चेहरे नजर आएंगे। इसमें आर्ट डिजाइन कलेक्टर शालिनी पासी, लग्जरी होम डेकोर की सीईओ कल्याणी साहा चावला और रिद्धिमा कपूर साहनी शामिल हैं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि शो में नीतू कपूर का भी कैमियो देखने को मिलेगा।
इस तरह आगे बढ़ेगी 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' की कहानी
सूत्रों की मानें तो शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' (Fabulous Lives Of Bollywood Wives) में देखने को मिलेगा कि महीप, भावना, सीमा और नीलम दिल्ली जाएंगी, जहां उनकी मुलाकात तीनों नए चेहरों से होगी। बता दें कि शो को मिली आलोचनाओं के कारण करण जौहर ने तीनों एंटरप्रेन्योर महिलाओं को शो में शामिल करने का फैसला किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Anupama की गिरती TRP से उड़ गई है रूपाली गांगुली और प्रोड्यूसर राजन शाही की नींद? अब इस एक्टर ने बताया सच
सैफ अली खान को कल मिल जाएगी छुट्टी, परिवार ने अस्पताल से की कोई भी डिटेल शेयर न करने की गुजारिश
Azaad Box Office Collection Day 2: रफ्तार पकड़ने से पहले ही थम गई राशा ठडानी की फिल्म, दूसरे दिन भी नहीं बनी बात
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited