रणबीर कपूर इस बात से हैं अब तक नाराज? इसीलिए ठुकराया Sid-Kiara के रिसेप्शन का न्यौता

Ranbir Kapoor Why Skip Kiara Advani reception?: बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी का रिसेप्शन खूब चर्चा में रहा। हालांकि इसमें कई बॉलीवुड सितारे नजर नहीं आए, जिसे लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। जानें क्यों रणबीर कपूर ने ठुकराया रिसेप्शन में जाने का न्यौता।

Ranbir Kapoor, Kiara Advani and Sidharth Malhotra

Ranbir Kapoor, Kiara Advani and Sidharth Malhotra

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Ranbir Kapoor why Not Attend Kiara Advani and Sidharth Malhotra reception: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने 07 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की थी। इसने बाद पावर कपल ने दिल्ली में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया और बाद में इन्होंने मुंबई में भी अपने बॉलीवुड दोस्तों के लिए एक बड़ी पार्टी रखी। इस मौके पर करण जौहर, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, शिल्पा शेट्टी, नीतू कपूर, अनन्या पांडे, शनाया कपूर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेकिन जिस चीज ने सोशल मीडिया यूजर्स का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वह यह था कि आलिया भट्ट और करीना कपूर खान दोनों ही अपने पति के बिना शादी के रिसेप्शन में शामिल हुईं। तभी से ये सवाल उठ रहा है कि आखिर सैफ अली खान और रणबीर कपूर ऐसा करने से क्यों चूक गए।

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र के हवाले से रणबीर कपूर ने रिसेप्शन में ना आने का कारण बताया गया है। उनका कहना है- 'जैसा कि हम सब जानते हैं आलिया और सिद्धार्थ का पास्ट रहा है, इसलिए शायद रणबीर दूर रहे। जहां तक सैफ की बात है तो वह सिद्धार्थ या कियारा को अच्छी तरह से नहीं जानते हैं। इसके अलावा सैफ वैसे भी अमृतसर में एक प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रहे हैं।'

आपको बताते चलें कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी का रिसेप्शन खूब चर्चा में रहा। कपल के मुंबई रिसेप्शन में ग्लैमर वर्ल्ड से कई सितारों ने पहुंचकर चार चांद लगाए। इस दौरान नवविवाहित कपल ने लुक ने सबका खूब ध्यान खींचा। कियारा ने रिसेप्शन में सफेद और काले रंग का बॉडी-हगिंग गाउन पहना था। वहीं अपनी दुल्हन से मैच करते हुए सिद्धार्थ ने ब्लिंग लुक चुना था। इस दौरान कियारा और सिड ने अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ फैमिली फोटो भी खिंचवाईं। इस पार्टी की कई इनसाइड तस्वीरें और वीडियो अब वायरल हो रहे हैं। जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि ये काफी ग्रैंड थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited