Love and War: 17 सालों बाद संजय लीला भंसाली संग काम करने पर बोले रणबीर कपूर, कहा 'मेरा सपना पूरा होने...'

Ranbir Kapoor on Love and War: बीते दिन मीडिया के साथ मीट-एंड-ग्रीट सेशन के दौरान बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'लव एंड वॉर' (Love & War) के बारे में कई अपडेट साझा किए हैं। उन्होंने बताया कि संजय लीला भंसाली के साथ काम करना किसी सपने से कम नहीं है।

Ranbir Kapoor and Sanjay Leela Bhansali

Ranbir Kapoor and Sanjay Leela Bhansali

Ranbir Kapoor on Love and War: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'सांवरिया' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। यह मूवी साल 2007 में रिलीज हुई थी। अब लगभग 17 सालों के बाद रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली एक बार फिर फिल्म 'लव एंड वॉर' (Love & War) के लिए साथ आए हैं। इस जोड़ी को साथ में देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान रणबीर कपूर ने भंसाली के साथ फिर से काम करने के बारे में खुलकर बात की।

गुरुवार को मीडिया के साथ मीट-एंड-ग्रीट सेशन के दौरान रणबीर कपूर ने कई चीजों पर खुलकर बात की। उन्होंने इस दौरान 'लव एंड वॉर' को लेकर कहा कि इस प्रोजेक्ट में काम करना किसी सपने से कम नहीं है। आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे शानदार एक्टर्स के साथ काम करना और 'लव एंड वॉर' का मास्टर संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित होना अपने आप में बड़ी बात है।

रणबीर कपूर ने कहा कि वो अब तक ऐसे किसी भी इंसान से नहीं मिले हैं, जो फिल्म बनाने के लिए उसके करैक्टर्स, फीलिंग, म्यूजिक, इंडियन कल्चर और इंडियन वैल्यू सिस्टम को संजय लीला भंसाली जितना समझता हो। जब वो सेट पर होते हैं तो थकना तय होता है।

'लव एंड वॉर' के अलावा रणबीर कपूर कई महीनों से फिल्म 'रामायण पार्ट 1' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। फिल्म में रणबीर कपूर को भगवान राम की भूमिका में देखा जाएगा। इसके अलावा फिल्म में साउथ एक्टर यश को रावण के रोल में देखा जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited