रणबीर कपूर का शूटिंग सेट से वीडियो हुआ लीक, ANIMAL में करेंगे पठान जैसे दमदार एक्शन सीन्स
Ranbir Kapoor Video leaked from ANIMAL shooting set: रणबीर की एनिमल 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी। अब सेट से रणबीर कपूर का एक लुक वाला वीडियो लीक हुआ है। वीडियो में रणबीर कपूर नेवी ब्लू के थ्री पीस सूट, लंबे बाल और दाढ़ी में एक सीन की शूटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
animal film
Video leaked from ANIMAL shooting set: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल का दर्शक लंबे टाइम से इंतजार कर रहे हैं। पहली बार इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना साथ आ रहे हैं। फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। एनिमल के पोस्टर में रणबीर कपूर खून से लथपथ हाथ में कुल्हाड़ी और मुंह में सिगरेट लिए हुए नजर आए थे। मेकर्स ने पोस्टर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- 'बहादुर और रेडी है 2023 को टेकओवर करने के लिए। यह साल एनिमल का है।'
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल की शूटिंग लगभग खत्म होने वाले है। इसे रणबीर जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं। रणबीर कपूर इस वक्त भी अपनी इसी अपकमिंग साइकोलॉजिस्ट एक्शन थ्रिलर, ‘ANIMAL’ को शूटिंग करने में व्यस्त है। अब सेट से रणबीर कपूर का एक लुक वाला वीडियो लीक हुआ है। वीडियो में रणबीर कपूर नेवी ब्लू के थ्री पीस सूट, लंबे बाल और दाढ़ी में एक सीन की शूटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
टीम फिल्म के लिए दिल्ली में शूटिंग कर रही थी। एक्टर ने स्टेटमेंट रेट्रो चश्मों के साथ अपने लुक को पूरा किया। वीडियो के लीक होने के तुरंत बाद, फैंस रणबीर कपूर के लेटेस्ट लुक की तारीफ करने से थक नहीं रहे। रणबीर की एनिमल 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी। इसे कबीर सिंह फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म की कहानी भी संदीप ने ही लिखी है। इसे पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, क्योंकि संदीप की साउथ के दर्शकों के बीच भी खासी लोकप्रियता है। एनिमल में किया गया रणबीर कपूर का रोल उनके करियर का सबसे अलग रोल है।
आपको बता दें, रणबीर कपूर की एनिमल जिस दिन सिनेमाघरों में कदम रख रही है, उसी दिन आलिया भट्ट की हॉलीवुड मूवी हार्ट ऑफ स्टोन भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। साफ हो गया है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 11 अगस्त को भिड़ेंगी। यह पहला मौका है जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आमने-सामने हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited