Nitesh Tiwari की Ramayan के लिए प्रभास जैसी गलती नहीं दोहराएंगे Ranbir Kapoor, कहा, 'ये बिल्कुल नहीं करूंगा..'

Ranbir Kapoor Will not make this Mistake Like Prabhas: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari Ramayan) की रामायण के लिए कमर कस ली है, रणबीर ने अब साफ कर दिया है कि वह रामायण के लिए प्रभास की गलती नहीं दोहराना चाहते हैं, जो उन्होंने आदिपुरुष में की थी।

Ranbir Kapoor Will not repeat this mistake of prabhas

img credits - Instagram

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Ranbir Kapoor in Nitesh Tiwari Ramayan: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही भगवान राम का रोल प्ले करने वाले हैं। बॉलीवुड फिल्ममेकर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari Ramayan) की रामायण के लिए अब रणबीर ने कमर कस ली है। बीते साल 2023 में रिलीज हुई प्रभास की आदिपुरुष काफी विवाद में रही थी, बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म फेल हो गई और मूवी की काफी आलोचन भी हुई थी, फिल्म में जिस तरह से प्रभास को भगवान के रूप में दिखाने के लिए CGI और वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया था, उसे दर्शकों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया था।
इस वजह से प्रभास की छवि काफी रियल नहीं लग रही थी, हालांकि अब रणबीर ने साफ कर दिया है कि वह रामायण के लिए प्रभास की गलती नहीं दोहराना चाहते हैं, जो उन्होंने आदिपुरुष में की थी। रणबीर ने कुछ समय पहले ही एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है, जिसके बाद अब वह रामायण की तैयारी में भी लग गए हैं। आइए इस अपडेट पर एक नजर डालते हैं।

भगवान राम बनने के लिए रणबीर ने की तैयारी

सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले ही रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह भगवान राम बनने के लिए काफी वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। इस बीच इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार रणबीर कपूर ने साफ कर दिया है कि वह नेचुरल तरीके से ही भगवान राम बनने वाले हैं अपने शरीर या चेहरे पर किसी तरह के CGI या VFX की इस्तेमाल नहीं करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited