'Dhoom 4' के लिए Ranbir Kapoor ने कसी कमर, 2026 की गर्मियों में शूटिंग होगी शुरू

Ranbir Kapoor's Dhoom 4: बॉलीवुड इंडस्ट्री से अब जो ताजा रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बनने जा रही फिल्म 'धूम 4' (Dhoom 4) के लिए निर्माताओं ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को फाइनल कर लिया है। इस फिल्म की शूटिंग अब साल 2026 में शुरू की जाएगी।

Ranbir Kapoor's Dhoom 4

Ranbir Kapoor's Dhoom 4: बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को लेकर खबरें आ रही हैं कि उन्हें यशराज बैनर की 'धूम 4' (Dhoom 4) ऑफर हुई है। कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर को अपनी लग्जरी कार के साथ यशराज फिल्म के ऑफिस में विजिट करते हुए देखा गया था। तभी से लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि आदित्य चोपड़ा ने रणबीर कपूर से 'धूम 4' करने के लिए मुलाकात की है। अब जो ताजा रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक रणबीर कपूर ने इस एक्शन थ्रिलर के लिए कमर कस ली है। फिल्म की शूटिंग करने की भी जानकारी सामने आई है।

2026 में 'धूम 4' शुरू करेंगे रणबीर कपूर

आदित्य चोपड़ा हमेशा से ही यह चाहते थे कि वो 'धूम 4' के लिए किसी ऐसे यंग एक्टर को चुने जिसकी मार्किट वैल्यू भी हो। रणबीर कपूर यंग भी हैं और 'एनिमल' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद उनकी मार्किट वैल्यू में भी इजाफा हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोडक्शन टीम ने फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक रणबीर कपूर भी 'धूम 4' की शूटिंग साल 2026 की गर्मियों में शुरू करेंगे। मेकर्स इस समय फिल्म में दो लीड एक्ट्रेस को कास्ट करने की तलाश में हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर इस समय नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण' के पहले पार्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस मूवी में रणबीर कपूर को भगवान राम की भूमिका में देखा जाएगा। फिल्म में सई पल्लवी माता सीता और साउथ एक्टर यश लंकापति रावण की भूमिका में नजर आएंगी। रणबीर कपूर के पास संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' भी है।

End Of Feed