रणबीर की 'रामायण' के कास्‍ट‍िंग डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा ने रावण पर दिया विवादित बयान, कहा- वो प्‍यार में थे...

नितेश तिवारी की 'रामायण' चर्चा में है और इस फिल्म का फैंस इंतजार कर रहे हैं। वही इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का रोल निभाने वाले हैं और साउथ एक्ट्रेस साई पल्‍लवी इस फिल्म में सीता बनते नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म के डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा ने विवादित बयान दे दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

Ramayana

फिल्म आदिपुरुष के बाद से नितेश तिवारी की 'रामायण' चर्चा में है और इस फिल्म का फैंस इंतजार कर रहे हैं। वही इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का रोल निभाने वाले हैं और साउथ एक्ट्रेस साई पल्‍लवी इस फिल्म में सीता बनते नजर आएंगी। वही अब इस फिल्म के कास्‍ट‍िंग डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा ने एक विवादित बयान दे दिया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा ने ऐसा क्या कहा है।
फिल्‍म में रावण के रोल में 'KGF' फेम यश नजर आएंगे। बता दें रणवीर अल्लाहबादिया के साथ एक पॉडकास्ट में मुकेश छाबड़ा रावण को लेकर कुछ अलग ही बात बोल गए जो अब टूल पकड़ ली है। पॉडकास्ट पर मुकेश छाबड़ा ने कहा उन्‍होंने हनुमान के रोल के लिए एक बेहद प्‍यारे एक्‍टर को कास्‍ट किया है। लक्ष्‍मण के किरदार के लिए एक टीवी एक्‍टर को। वही रावण के रोल पर मुकेश छाबड़ा ने कहा कि वह इस किरदार की कास्‍टिंग के दौरान किन बातों का ध्‍यान रख रहे थे।
रावण अपनी जगह ठीक था
रावण के रोल पर मुकेश छाबड़ा ने कहा, 'वो भी तो प्यार में थे? वह बदला लेना चाहता थे, लेकिन वह प्यार में थे। मैं रावण को समझता हूं, वह दुष्ट और प्रतिशोधी था, लेकिन उनका बदला अपनी बहन के प्रति प्यार से प्रेरित था। उसे अपनी बहन के लिए वही किया जो उसे करना था। वो भी अपनी जगह ठीक था। युद्ध में, दोनों पक्ष मानते हैं कि वही सही हैं। लेकिन आखिरकार, रावण प्रेम से प्रेरित था।'
End Of Feed