सरबजीत के हत्यारे की मौत पर खुश हुए Randeep Hooda, गोली मारने वाले का किया तहे दिल से धन्यवाद
Randeep Hooda Tweet on Amir Sarfaraz Tamba Death : कल रात लाहौर में कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर अमीर सरफराज तांबा ( Amir Sarfaraz Tamba) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसी अपराधी ने सरबजीत को मौत के घाट उतारा था। सरफराज की मौत पर रणदीप हुड्डा ने खुशी जाहिर की है।
Randeep Hooda Tweet on Amir Sarfaraz Tamba Death : बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा( Randeep Hooda) अपनी धाकड़ एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सरबजीत फिल्म में कमाल का काम किया है और किरदार में ढलकर खुद को सरबजीत जैसा बना लिया था। इस फिल्म ने रणदीप के फैंस पर अपनी अलग छाप छोड़ी थी, वीर सावरकर स्टार इस फिल्म से इतना जुड़े हुए थे कि आज तक वह सरबजीत की बहन को अपनी सगी बहन की तरह मानते हैं। वहीं कल रात जब खबर सामने आई कि सरबजीत के कातिल अमीर सरफराज तांबा की मौत हो गई है, इस पर रणदीप ने रिएक्शन दिया है। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा
कल रात लाहौर में कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर अमीर सरफराज तांबा ( Amir Sarfaraz Tamba) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक बाइक सवार युवक ने गोली मारकर अमीर सरफराज को मौत के घाट उतार दिया। जैसे ही ये खबर सामने आई वैसे सरबजीत स्टार रणदीप हुड्डा ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है । उन्होंने सरबजीत के कातिल को मारने वाले लोगों का धन्यवाद किया और परिवार के लिए पोस्ट साझा किया है । सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए रणदीप हुड्डा ने लिखा - कर्म , धन्यवाद 'अज्ञात पुरुष' अपनी बहन दलबीर कौर को याद करते हुए और स्वप्नदीप और पूनम को प्यार भेजते हुए, आज शहीद सरबजीत सिंह को कुछ न्याय मिला है।
उनकी इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda) के साथ-साथ फैंस भी बधाई दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरबजीत के परिवार को अब असली न्याय मिला है। वहीं अन्य यूजर ने लिखा सरबजीत और उनकी बहन की आत्मा को अब जाकर शांति मिली है। बताते चले कि पाकिस्तान की जेल में गैंगस्टर अमीर सरफराज तांबा ने सरबजीत की हत्या कर दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited