Swatantrya Veer Savarkar Teaser: रणदीप हुड्डा ने दिखाई सवारकर की पहली झलक, टीजर में गांधी से सुभाष चंद्र बोस तक का जिक्र

Swatantrya Veer Savarkar Teaser: रणदीप हुड्डा ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर का टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर में रणदीप वीर सावरकर की भूमिका निभा रहे हैं। एक्टर ने इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू भी किया है। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

randeep hooda Swatantrya Veer Savarkar Teaser (credit pic: instagram)

Swatantrya Veer Savarkar Teaser: आज वीर सवारकर की 140वीं जयंती पर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर का टीजर रिलीज कर दिया गया है। रणदीप इस फिल्म पर लंबे समय से काम कर रहे थे। फिल्म की कहानी विनायक दामोदर सावरकर उर्फ वीर सावरकर की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद है। फिल्म का टीजर देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। रणदीप हुड्डा ने वीर सवारकर के किरदार को बखूबी निभाया है। ऐसा हम फिल्म में एक्टर के गैटअप और डायलॉग डिलीवरी को देखते हुए कह रहे हैं।

फिल्म के टीजर की शुरुआत रणदीप हुड्डा से होती है। एक व्यक्ति चल रहा होता है और फिर शहरभर में आग लग जाती है। इसके बाद रणदीप नदी में छलांग लगा लेते हैं। ट्रेलर की शुरुआत में सावरकर बने रणदीप का चेहरा दिखाई नहीं देता है।

यहां देखें फिल्म का टीजर

वो कहते हैं, आजादी की लड़ाई 90 साल तक चली। इस लड़ाई को कुछ ही लोगों ने लड़ा था बाकि सभी लोग सत्ता के भूखे थे। गांधी जी बुरे नहीं थे। लेकिन अगर वो अंहिसावादी सोच में नहीं पड़े होते तो ये भारत 35 साल पहले आजाद हो जाता। रणदीप को क्रांतिकारी रूप में देखते हैं, जेल में हथकड़ियों में बंधे और अंग्रेजी पुलिस से मार खाते हुए दिखते हैं।

End Of Feed