Randeep Hooda को अवैध संपति निर्माण कार्य में मिली राहत, कोर्ट ने रद्द किया कारण बताओ नोटिस

रणदीप हुड्डा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कान्हा रिजर्व क्षेत्र में अवैध निर्माण किया है। एक्टर पर आरोप है कि उन्होंने बिना किसी अनुमति के निर्माण शुरू करवाया है। एक्टर के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी हुआ था।अब एक्टर ने अपनी याचिका में कहा कि उन्होंने उस जमीन पर कोई निर्माण कार्य करवाया है।

randeep hooda

Randeep Hooda (credit Pic: Instagram)

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। एक्टर ने कान्हा रिजर्व क्षेत्र में हाल ही में जमीन खरीदी थी। कोर्ट में याचिका दायर में कहा गया था कि रणदीप हुड्डा उस जमीन पर होटल बनवाने का कार्य करवा रहे हैं। इसके लिए एक्टर ने कोई अनुमति नहीं ली। है। वहीं, एक्टर ने अपने याचिका में कहा कि उन्होंने कोई अवैध निर्माण कार्य नहीं करवाया है। इस मामले में कोर्ट ने रणदीप को राहत दी है। कोर्ट ने कहा कि उस जगह पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal की एक्स के नाम से जानने पर फूटा Harleen Sethi का गुस्सा, बोलीं- 'मुझे लेबल से दिक्कत है...'

रणदीप हुड्डा के वकील विनीत दांडा और सिद्धार्थ शर्मा ने बयान में कहा, 'ये बहुत ही दुर्भाग्यपूरण है कि रणदीप हुड्डा जैसे सम्मानित नागरिक और प्रकृति प्रेमी पर सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए इस तरह का आरोप लगाया गया। इसके अलावा जांच रिपोर्ट भी नहीं उपल्बध करवाई गई जिस पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। हम सच्चाई को सामने लाने का उचित अवसर प्रदान करने और पुरानी रिपोर्ट, जिसे पहले अस्वीकार कर दिया गया था, उपलब्ध कराने का आदेश देने के लिए माननीय न्यायालय के आभारी हैं। हमें उम्मीद है कि संयुक्त स्थल निरीक्षण से यह साबित हो जाएगा कि हुड्डा की जमीन पर एक भी ईंट नहीं रखी गई है।''

विनीत ढांडा ने आगे कहा, ये हमारे लिए जीत है क्योंकि कोर्ट ने ना केवल इस मामले में दोबारा निरीक्षण का निर्देश दिया है। बल्कि हमें नए परिणामों के बाद निरीक्षण की रिपोर्ट पर सवाल उठाने की अनुमति भी दी है। नई रिपोर्ट में साबित हो जाएगा कि रणदीप हुड्डा की जमीन पर कोई निर्माण नहीं हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited