होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

शादी के बाद केक कटिंग करते दिखाई दिए Randeep-Lin, वायरल हई नवविवाहित जोड़े की तस्वीरें

Randeep Hooda- Lin Laishram Cutting Cake: शादी के बाद स्टार्स ने केक कटिंग कर इस खास दिन को सेलिब्रेट किया। कपल ने अपनी फैमिली के साथ केक कटिंग कर जश्न मनाया, इस मौके पर दोनों बेहद खूबसूरत नजर आए।

Randeep- Lin Cutting CakeRandeep- Lin Cutting CakeRandeep- Lin Cutting Cake
Randeep- Lin Cutting Cake

Randeep Hooda- Lin Laishram Cutting Cake: बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार रणदीप हुड्डा( Randeep hooda) कल अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम ( lin Laishram) संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। बीती रात कपल ने पारंपरिक अंदाज में मणिपुर में शादी की है। कपल की शादी की तस्वीरें फैंस के बीच खूब वायरल हो रही है। रणदीप हुड्डा के इस अंदाज की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने बेहद ही सिम्पल अंदाज में शादी की है। लोग कह रहे हैं कि हरियाणा के लड़के ने मणिपुर की लड़की से शादी की है। अब शादी के बाद स्टार्स की केक कटिंग की वीडियो सामने आई है जिसमें रणदीप और लिन शादी के बाद की रस्में करते दिखाई दे रहे हैं।

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने मणिपुर के मैतई रीति-रिवाज से शादी की है, शादी की तस्वीरें फैंस के बीच खूब वायरल हो रही है। वहीं शादी के बाद स्टार्स ने केक कटिंग कर इस खास दिन को सेलिब्रेट किया। कपल ने अपनी फैमिली के साथ केक कटिंग कर जश्न मनाया, इस मौके पर दोनों बेहद खूबसूरत नजर आए। रणदीप हुड्डा ने जहां क्रीम कुर्ता पहना था और गले में रेशमी चुन्नी डाली हुई थी। वहीं उनकी पत्नी लिन ने पीले रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी थी, कपल बेहद कमाल के नजर आ रहे हैं। केक कटिंग के बाद उन्होंने अपने बड़ों का आशीर्वाद लिया।

End Of Feed