Oscar 2025: 96वें अकादमी अवॉर्ड्स में शामिल हुई Randeep Hooda की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर', प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने दी जानकारी

96वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को चुना गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई है। एक्टर ने इस फिल्म से बतौर निर्देशक भी बॉलीवुड में डेब्यू किया है।

Swatantrya Veer Savarkar (credit Pic: instagram)

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' (Swatantrya Veer Savarkar) को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म से रणदीप ने बतौर निर्देशक डेब्यू किया था। फिल्म में रणदीप के साथ अंकिता लोखंडे मुख्य भूमिका में थी। ये फिल्म भेल ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई। लेकिन अब फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। द फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने स्वातंत्र्य वीर सावरकर का नाम ऑस्कर 2024 के लिए भेजा है। स्वातंत्र्य वीर सावरकर के अलावा किरण राव की लापता लेडीज को भी 96वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए भेजा गया है। ये भी पढ़ें- Swara Bhaskar ने बेटी राबिया के जन्मदिन पर लुटाया प्यार, शेयर की नन्ही परी की खूबसूरत तस्वीरें
फिल्म में रणदीप ने स्वातंत्र्य वीर सावरकर की भूमिका निभाई है। एक्टर ने इस फिल्म के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया था। फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित, संदीप सिंह और रणदीप हुड्डा और बाकी टीम मेंबर्स भी इस बात से बेहद खुश है।
स्वातंत्र्य वीर सवारकर को मिला ऑस्कर नॉमिनेशन
End Of Feed