Mothers Day Special: मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे की देबिका से लेकर जज्बा की ऐश्वर्या ने मां बनकर सिखाई यह बातें
Mothers Day Special: मां का हमारे जीवन में बहुत अहम योगदान है। इस धरती में आने के बाद हमारी पहली गुरू मां ही होती है। वह हमें बचपन से लेकर बुढ़ापे तक जीवन जीने से लेकर समाज में रहने का सलीका मां ही सिखाती है। ऐसे तो मां के लिए सारे दिन हैं लेकिन एक दिन मदर्स डे के नाम से भी सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड फिल्मों की मां से सीखी गई बातें। पढ़ें यह रिपोर्ट
Mothers Day Special
Mothers Day Special: मां का हमारे जीवन में बहुत अहम योगदान है। इस धरती में आने के बाद हमारी पहली गुरू मां ही होती है। वह हमें बचपन से लेकर बुढ़ापे तक जीवन जीने से लेकर समाज में रहने का सलीका मां ही सिखाती है। हर एक इंसान के लिए मां बहुत जरूरी होती है। चोट लगने से लेकर खुशी तक हर जगह मां ही याद आती है। मां के रूप में हमें भगवान मिलते हैं। मां बिना किसी स्वार्थ के हम सबका ध्यान रखती है। ऐसे तो मां के लिए सारे दिन हैं लेकिन एक दिन मदर्स डे के नाम से भी सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड फिल्मों की मां से सीखी गई बातें। पढ़ें यह रिपोर्ट
मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे
मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे की देबिका चटर्जी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। एक मां अपने बच्चों के लिए किस हद तक जा सकती है, यह इस फिल्म में सीखने को मिलता है। देबिका चटर्जी की कहानी रियल है। यह सागरिका चक्रवर्ती की कहानी है, इसका रोल रानी मुखर्जी ने निभाया है। मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में वह अपने बच्चों की खातिर नार्वे सरकार से लड़ जाती है। जिसे देख मां के असल संघर्ष को भी देखने को मिलता है।
मॉम
इस फिल्म में श्रीदेवी की मुख्य भूमिका थी। फिल्म न सिर्फ एक सौतेली मां के लिए समाज में फैली गलत जानकारी को तोड़ती है, बल्कि एक सशक्त मां की कहानी को भी बखूबी दिखाती है। फिल्म में एक लड़की का गैंगरेप करते हैं। वह लड़के उसके स्कूल के ही होते हैं। इनको सबक सिखाने के लिए लड़की की सौतेली मां यानी श्रीदेवी एक जासूस की मदद लेती है।
जज्बा
यह फिल्म ऐश्वर्या राय के करियर की कमबैक फिल्म भी है। इसमें उन्होंने एक मजबूत मां का किरदार निभाया है। ऐश्वर्या के रोल में ममता, गुस्सा, बदला और शक्ति भी दिखती है। वह एक ऐसी मां होती है जो जरा सी भी आंच आने पर पूरी शक्ति से टकरा जाती है और अपने बच्चे को बचाती है। वह अपनी बेटी के लिए कुछ भी करती है।
निल बटे सन्नाटा
स्वरा भास्कर के लीड रोल वाली नील बटे सन्नाटा एक प्रकार की कॉमेडी ड्रामा है। इसमे एक बहुच ही बड़ा संदेश छिपा हुआ है। फिल्म में स्वरा सिंगल मदर के रोल में हैं। इसमें उनकी बेटी एक सुस्त लड़की है, लेकिन वह उसे कामयाब बनाने के लिए घरों में काम कर पैसे कमाती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Bigg Boss 18: रजत दलाल की हार पर एल्विश यादव ने खोली मेकर्स की पोल, वीडियो देख लोग बोले- तुम रोते रहो...
आशिकी 3 के लिए कार्तिक आर्यन ने बढ़ाए बाल, लंबी की ढाढ़ी, न्यू लुक देख फैंस हुए बेचैन
सैफ अली खान का घर में स्वागत करने लौटी करीना कपूर, चार दिन बाद बहन के घर से आई वापिस
Chhaava Motion Poster: विक्की कौशल की अंगार भरी आंखें देख खुद को नहीं रोक पायी कैटरीना कैफ, इंस्टाग्राम दिया खास रिएक्शन
पंजाब में बैन हुई 'इमरजेंसी' पर Kangana Ranaut का छलका दर्द, बोलीं 'मैं आप लोगों से केवल...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited