Mothers Day Special: मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे की देबिका से लेकर जज्बा की ऐश्वर्या ने मां बनकर सिखाई यह बातें

Mothers Day Special: मां का हमारे जीवन में बहुत अहम योगदान है। इस धरती में आने के बाद हमारी पहली गुरू मां ही होती है। वह हमें बचपन से लेकर बुढ़ापे तक जीवन जीने से लेकर समाज में रहने का सलीका मां ही सिखाती है। ऐसे तो मां के लिए सारे दिन हैं लेकिन एक दिन मदर्स डे के नाम से भी सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड फिल्मों की मां से सीखी गई बातें। पढ़ें यह रिपोर्ट

Mothers Day Special

Mothers Day Special: मां का हमारे जीवन में बहुत अहम योगदान है। इस धरती में आने के बाद हमारी पहली गुरू मां ही होती है। वह हमें बचपन से लेकर बुढ़ापे तक जीवन जीने से लेकर समाज में रहने का सलीका मां ही सिखाती है। हर एक इंसान के लिए मां बहुत जरूरी होती है। चोट लगने से लेकर खुशी तक हर जगह मां ही याद आती है। मां के रूप में हमें भगवान मिलते हैं। मां बिना किसी स्वार्थ के हम सबका ध्यान रखती है। ऐसे तो मां के लिए सारे दिन हैं लेकिन एक दिन मदर्स डे के नाम से भी सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड फिल्मों की मां से सीखी गई बातें। पढ़ें यह रिपोर्ट

संबंधित खबरें

मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे

संबंधित खबरें

मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे की देबिका चटर्जी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। एक मां अपने बच्चों के लिए किस हद तक जा सकती है, यह इस फिल्म में सीखने को मिलता है। देबिका चटर्जी की कहानी रियल है। यह सागरिका चक्रवर्ती की कहानी है, इसका रोल रानी मुखर्जी ने निभाया है। मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में वह अपने बच्चों की खातिर नार्वे सरकार से लड़ जाती है। जिसे देख मां के असल संघर्ष को भी देखने को मिलता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed