Rani Mukerji Family Tree: नामी घराने से ताल्लुक रखती हैं रानी मुखर्जी, कई बॉलीवुड दिग्गज हैं इनके रिश्तेदार

Rani Mukerji Birthday Special, See Bollywood Actress family tree: रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड के जाने माने निर्माता और निर्देशक आदित्य चोपड़ा से शादी की है। वैसे आपको बताते चलें रानी बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों की रिश्तेदार हैं। इसमें जानी मानी अदाकारा तनुजा, नूतन, शोभना समर्थ, काजोल और अन्य सेलेब्स शामिल हैं।

rani mukerji family tree

Rani Mukerji family tree: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) 21 मार्च अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। फ्रेंड्स से लेकर फैमिली तक सभी उनको बर्थडे की बेस्ट विशेज दे रहे हैं। साथ ही एक्ट्रेस की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ (Mrs Chatterjee VS Norway) भी बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। जिसे फैंस का अच्छा खासा प्यार मिल रहा है। सभी जानते हैं रानी मुखर्जी टिनसेल टाउन की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं और इससे कोई इंकार नहीं है। रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड निर्माता और निर्देशक आदित्य चोपड़ा से शादी की है। वैसे रानी बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों की रिश्तेदार हैं। इसमें तनुजा, नूतन, शोभना समर्थ, काजोल और अन्य सेलेब्स शामिल हैं।

रानी मुखर्जी का फैमिली ट्री

आज रानी मुखर्जी के बर्थडे पर हम आपको उनके फैमिली ट्री के बारे में बताने वाले हैं। रानी, शोमू मुखर्जी के कजिन भाई राम मुखर्जी की बेटी हैं, जो कि खुद एक निर्देशक भी थे। तनुजा से शादी करने वाले शोमू, काजोल और तनीषा मुखर्जी के पिता थे। यानी कि रानी, काजोल और तनीषा की कजिन हैं। साथ ही तनुजा, रानी की आंटी हैं। साथ ही यह तो सभी जानते हैं कि तनुजा, नूतन की बहन हैं।

End Of Feed