Mardaani 3: शेरनी बनकर फिर से दहाड़ेंगी Rani Mukerji, 2026 में हिलेंगे सिनेमाघर

Rani Mukerji's Mardaani 3: 13 दिसंबर का दिन 90 के दशक की एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के फैन्स के लिए बेहद खास है। यश राज फिल्म्स ने हाल ही में रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म 'मर्दानी 3' की बड़ी घोषणा कर दी है। प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

Rani Mukerji Starrer Mardaani 3

Rani Mukerji Starrer Mardaani 3

Rani Mukerji's Mardaani 3: बॉलीवुड इंडस्ट्री की टैलेंटेड अदाकाराओं में से एक रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के फैन्स के एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 'मर्दानी' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त की मेकर्स ने बड़ी घोषणा कर दी है। 'मर्दानी 3' (Rani Mukerji's Mardaani 3 Announcement) को घोषणा के बाद से ही रानी मुखर्जी के फैन्स बेहद खुश हैं। फैन्स ने इस मूवी के लिए बहुत लंबा इंतजार किया है। निर्माताओं ने 'मर्दानी 3' की घोषणा बड़ी घोषणा करते हुए इसकी रिलीज डेट भी बता दी है। यह फिल्म साल 2026 में रिलीज की जाएगी।

यश राज फिल्म्स ने अपने X पर रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी 3' की घोषणा करते हुए लिखा, 'इंतजार खत्म हो गया है! रानी मुखर्जी फिल्म 'मर्दानी 3' में एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म साल 2026 में रिलीज की जाएगी।' फैन्स रानी मुखर्जी को निडर पुलिस ऑफिसर के रोल में देखने के लिए बेताब हैं।

रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' साल 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देश प्रदीप सरकार ने किया था। 'मर्दानी' बॉक्स ऑफिस पर कमर्शियल हिट साबित हुई थी। इस फिल्म का सीक्वल साल 2019 में आया और गोपी पुथ्रण ने फिल्म का निर्देशन करते हुए अपना डेब्यू किया था। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक 'मर्दानी 3' को अभिराज मिनावाला द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा।

अभिराज फिल्म 'मर्दानी 3' का निर्देशन करने से पहले वाईआरएफ के बैनर तले बनी फिल्म 'टाइगर 3', 'सुल्तान' और 'गुंडे' के जैसी मूवी के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited