Birthday Special: भाई के साथ फ्रॉक पहने खड़ी ये बच्ची अब बॉलीवुड पर करती है राज, ऐश्वर्या राय बच्चन संग हुई थी 'कैटफाइट'
Bollywood Birthday Special: बॉलीवुड बर्थडे स्पेशल हमारी इस नई सीरीज में आज हम उस अदाकारा की बात करने वाले हैं, जिन्होंने 1996 में बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान के साथ भी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। आज वह अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं।
Rani Mukherjee Birthday Special
Bollywood Birthday Special: बॉलीवुड के दीवानों के लिए हम एक नई सीरीज लेकर आए हैं। जिसमें बॉलीवुड सितारों के जन्मदिन के मौके पर हम उनकी बचपन की तस्वीरें शेयर करेंगे और आपकों अंदाजा लगाना होगा कि यह कौन सा सितारा है। बर्थडे स्पेशल हमारी इस नई सीरीज में आज हम उस अदाकारा की बात करने वाले हैं, जिन्होंने 1996 में बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, उनके डेब्यू फिल्म की 'राजा की आएगी बारात'। अब तो आपने पहचान ही लिया होगा कि हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं। एक्ट्रेस अपने डेब्यू के बाद बॉलीवुड के 'महानायक' अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर 'किंग खान' शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ भी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। आज वह अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। जी हां! हम बात कर रहे हैं रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की। आज 21 मार्च 2024 को वह 46 साल की हो गई हैं। आइए उनके बचपन की इन तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं।
भाई राज मुखर्जी के साथ रानी
रानी मुखर्जी के बचपन की इस तस्वीर में वह अपने भाई राज मुखर्जी के साथ खड़ी हुई नजर आ रही हैं। बचपन से ही रानी काफी क्यूट और समझदार थीं। उनकी आंखों और अदाकारी के आज भी लाखों चाहने वाले हैं। एक्ट्रेस ने अपने डेब्यू के बाद, वीर जारा, कुछ कुछ होता है, कभी अलविदा ना कहना और ब्लैक से लेकर कई हिट फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस ने अपने दम पर भी मर्दानी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर भी झंडा लहराया है। ऐश्वर्या और रानी के बीच साल 2000 के वक्त 'कैटफाइट' की खबरें भी सामने आई थीं।
रानी ने पैपराजी संग काटा केक
अपने जन्मदिन के मौके पर रानी मुखर्जी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी के साथ अपने बर्थडे का केक कट करती नजर आ रही हैं। रानी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा संग शादी की थी, अभी उनकी एक बेटी आदिरा मुखर्जी भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited