Junglee के बैनर तले Rani Mukherji कर रही हैं धमाकेदार वापसी, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

रानी मुखर्जी बॉलीवुड की वर्स्टाइल एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस 2 साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाली हैं। एक्ट्रेस फैमिली ड्रामा फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन सोनाली बोस करेंगी। फिल्म को जंगली पिक्चर्स प्रोड्यूस करेगा। आइए जानते हैं कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग।

Rani Mukherji (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। पिछले 25 सालों से एक्ट्रेस दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रही हैं। रानी इंडस्ट्री की वर्स्टाइल एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस ने नो वन किल्ड जेसिका, मर्दानी, हिचकी, मर्दानी 2 और मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस लंबे समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं। रानी के फैंस के लिए गुडन्यूज है। एक्ट्रेस जल्द बड़े पर्दे पर फैमिली ड्रामा फिल्म के साथ वापसी करेंगी। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को साइन कर लिया है।

रानी निर्देशक सोनाली बोस की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगी। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, रानी पिछले 2 साल से अलग-अलग स्क्रिप्ट पढ़ रही है। उन्होंने सबसे ज्यादा सोनाली बोस की स्क्रिप्ट से खुद को कनेक्ट किया है। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। मेकर्स इस फिल्म को सितंबर महीने में फ्लोर पर लेकर जाएंगे। फिल्म के प्री- प्रोडक्शन का काम चल रहा है।

सितंबर में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

जंगली में मेकर्स रानी के साथ ए लिस्टर स्टार को कास्ट करना चाहता है। फिल्म की कास्टिंग का काम चल रहा है। मेकर्स जल्द पूरे कास्ट के साथ अनाउंसमेंट करेंगे। जंगली पिक्चर्स इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। इससे पहले जंगली पिक्चर्स ने तलवार, राजी, बधाई हो जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया है। मेकर्स सितंबर महीने में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। ये फिल्म अगले साल यानी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सोनाली बोस की फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद रानी मर्दानी 3 की शूटिंग शुरू करेंगी। फिल्म के दोनों पार्ट्स को लोगों ने खूब पसंद किया था।

End Of Feed