करीना-करिश्मा की मां बबीता संग अफेयर पर रंजीत ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मेरा रिश्ता गंदा नहीं...'
Ranjeet on affair with Babita: बॉलीवुड अभिनेता रंजीत (Ranjeet) एक वक्त अदाकारा बबीता (Babita) संग अफेयर की वजह से चर्चा में थे। सालों पहले इन दोनों की अफेयर की खबरें लोगों के बीच छायी रहती थीं। रंजीत ने मीडिया से खुलकर इस बारे में बात की और कहा कि जिंदगी में सभी आगे बढ़ चुके हैं और अब इस बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं है।



Ranjeet on affair with Babita: बॉलीवुड अभिनेता रंजीत दिल की बात करने के लिए जाने जाते हैं। पिछले कुछ समय में उन्होंने कई सारे इंटरव्यूज दिए हैं, जिनमें उन्होंने दिल की बात बोली है। रंजीत (Ranjeet) ने पत्रकार विक्की लालवानी के साथ भी एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया है, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। इन्हीं में से एक खुलासा उनके और एक्ट्रेस बबीता के अफेयर को लेकर है। सालों पहले रंजीत और बबीता की नजदीकियों की खबरें लोगों के बीच आम थीं और माना जाता था कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। विक्की लालवानी ने जब रंजीत से उनके और बबीता के रिश्ते के बारे में पूछा तो उन्होंने बहुत ही सेफ जवाब दिया।
एक्टर रंजीत ने कहा, 'जी नहीं, मेरे और बबीता (Babita) के बीच इश्क-विश्क नहीं था। हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। हम लोग साथ में काफी पार्टी करते थे लेकिन अभी वो बात करने का मतलब नहीं है। ऐसा नहीं है कि हमारा रिश्ता कभी भी खराब था। हमारे बीच अच्छा रिश्ता था। मैं अभी बबीता के टच में नहीं हूं लेकिन कुछ सालों पहले तक हम टच में थे। चिंटू मेरे घर पार्टी करने आता था और वो बबीता भी टच में थी लेकिन अब हम लोगों के बीच बात नहीं होती है।'
जब रंजीत से पूछा गया कि क्या उनके किसी दूसरी हसीना से अफेयर रहे तो उन्होंने कहा, 'जी नहीं, इंडस्ट्री में कभी भी मेरे अफेयर नहीं हुए। हां, इंडस्ट्री के बाहर मेरी दूसरी गर्लफ्रेंड्स थीं, जिनके साथ मेरे रिश्ते रहे। हालांकि मैंने हमेशा एक वक्त में एक ही गर्लफ्रेंड बनाई क्योंकि मुझे दो-दो जगहों पर रहने की आदत नहीं है। मैं एक जगह खुश रहता हूं और मैंने हमेशा यही किया है।' बताते चलें कि रंजीत 70-80 के दशक के जाने-माने विलेन थे, जिनके बिना फिल्में पूरी नहीं होती थीं। रंजीत ने काफी वक्त तक फिल्मों से दूरी बनाए रखी लेकिन अक्षय कुमार की हाउसफुल सीरीज में उन्हें देखा जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने ठुकरा दी थी जॉन अब्राहम की 'The Diplomat', अभिनेता ने किया बड़ा खुलासा
Salman Khan स्टारर 'Sikandar' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ कैंसिल, निराशा हुए लाखों-करोड़ों फैन्स
क्या सच में पवन सिंह के बच्चे की मां बनने वाली थीं अक्षरा सिंह, कराना पड़ा गया था अबॉर्शन?
सिकंदर मूवी: सलमान खान क्यों नहीं कर रहे हैं ताबड़तोड़ प्रमोशन? धमकियों की वजह से सतर्क हैं भाईजान
कॉमेडी मसाला है 'पिंटू की पप्पी', गणेश आचार्य-विजय राज की एक्टिंग पसंद कर रहे हैं फैंस
KKR vs RCB Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
चीन को जवाब देने की तैयारी, अमेरिका बनाएगा छठवीं पीढ़ी का फाइटर प्लेन नाम होगा F-47, ट्रंप ने की घोषणा
पाकिस्तान को भारत ने लगाई लताड़, पड़ोसी देश में भगोड़े जाकिर नाइक को मिली 'शरण'; जानें सारा विवाद
UP Ka Mausam: यूपी में बिगड़ा मौसम का मिजाज, आज तेज झोंकेदार हवाओं के साथ होगी बारिश, बिजली गिरने का भी अलर्ट
IPL 2025 Opening Ceremony Live Streaming: आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान की हो सकती है सरप्राइज एंट्री, फ्री में ऐसे देखें लाइव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited