Ranveer Singh के फिसलते करियर को पार लगाएंगे Sanjay Leela Bhansali. 6 साल बाद होगी ब्लॉकबस्टर जोड़ी की वापसी

Sanjay Leela Bhansali and Ranveer Singh Movie: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपने लक्की चार्म रणवीर सिंह के साथ दोबारा नजर आने वाले हैं। दोनों करीब 6 साल बाद एक फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं। इस फिल्म को लेकर अधिक जानकारी के लिए यह रिपोर्ट पढ़ें।

Sanjay Leela Bhansali and Ranveer Singh to Reunite

Sanjay Leela Bhansali and Ranveer Singh Movie: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अब अपनी अपकमिंग फिल्मों पर काम कर रहे हैं। डायरेक्टर की कई फिल्में ठंडे बस्ते में चली गई थीं, जिसके बाद अब उनपर काम तेज हो गया है। बीते दिनों संजय लीला भंसाली की इंशाअल्लाह में सलमान खान की जगह शाहरुख खान की एंट्री की खबरें सामने आई थीं। जिसके बाद फैंस खुशी से झूमने लगे थे। हालांकि अब उनकी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक और रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें दावा किया जा रहा कि संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह की हिट जोड़ी अब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए दोबारा वापसी कर रही है। ब्लॉकबस्टर फिल्म पद्मावत के बाद अब पहली बार दोनों एक साथ काम करने वाले हैं।

संजय लीला भंसाली के लिए रणवीर सिंह हिट फिल्म की गारंटी हैं, दोनों एक साथ रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे सकते हैं आइए अब इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed