Don 3-Shaktimaan के मेकर्स को इंतजार कराएंगे रणवीर सिंह!! मई से शुरू करेंगे इस डायरेक्टर की एक्शन थ्रिलर

Ranveer doing Aditya's next action thriller: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सिम्बा उर्फ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ एक्शन मूवी साइन करने का फैसला लिया है। रणवीर सिंह ने पिछले हफ्ते में 3-4 बार आदित्य से मुलाकात की है और फैसला लिया है कि वो मई 2024 से इस मूवी की शूटिंग शुरू कर देंगे।

Aditya Dhar Movie Ranveer Singh

Aditya Dhar Movie Ranveer Singh

Ranveer doing Aditya's next action thriller: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इंडस्ट्री के सबसे बिजी कलाकारों में से एक हैं, जिनके साथ मेकर्स बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। रणवीर सिंह के खाते में इस वक्त डॉन 3, शक्तिमान और सिंघम अगेन जैसे प्रोजेक्ट्स हैं, जिनके ऐलान से ही दर्शक उत्साहित हो चुके हैं। इन प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ रणवीर सिंह ने एक और धांसू प्रोजेक्ट साइन किया है, जिसके साथ आदित्य धर जैसे निर्देशक जुड़े हुए हैं। ताजा खबरों की मानें तो रणवीर सिंह ने डायरेक्टर आदित्य धर की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर साइन की है, जिसकी शूटिंग इस साल मई के महीने से शुरू हो जाएगी।

पिकविला की ताजा रिपोर्ट की मानें तो रणवीर सिंह और डायरेक्टर आदित्य धर ने पिछले हफ्ते 3-4 बार मुलाकात की है और साथ में काम करने का फैसला लिया है। फिल्म से जुड़े सूत्र ने पोर्टल को बताया है, 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही आदित्य धर एक हटकर मूवी बनाना चाह रहे थे, जिसके लिए उन्होंने रणवीर सिंह के साथ हाथ मिलाया है। आदित्य धर और रणवीर सिंह जल्द ही एक एक्शन थ्रिलर साथ में शूट करेंगे, जिसकी कहानी इंडियन इंटेलीजेंस एजेंसी के आसपास घूमती दिखाई देगी। इस मूवी में रणवीर सिंह एकदम अलग ही अवतार में दिखाई देंगे। यह मूवी लार्जन देन लाइफ हीरो दर्शकों के सामने पेश करेगी।'

सूत्र ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'आदित्य धर एक ऐसी कहानी रणवीर सिंह के पास लेकर गए थे, जिसे वो न नहीं कर पाए। रणवीर सिंह ने आदित्य की कहानी सुनी और तुरंत हां कर दी। इस मूवी के लिए रणवीर सिंह अपना शूटिंग कैलेंडर भी एडजस्ट करेंगे। वो डॉन 3 और शक्तिमान जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स आदित्य धर की मूवी के बाद शूट करेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited