Ranveer Singh ने डीपफेक वीडियो मामले में दर्ज करवाई FIR, सोशल मीडिया पर फैंस को दी सलाह
Ranveer Singh Deepfake Video Viral Social Media: रणवीर सिंह का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक्टर किसी पॉलिटिक्ल पार्टी को प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर ने डीपफेक वीडियो के खिलाफ साइबर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। एक्टर ने स्पोक्सपर्सन ने स्टेटमेंट जारी कर बयान दिया है।
Ranveer Singh (credit Pic: Instagram)
Ranveer Singh Deepfake Video Viral Social Media: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर पॉलिटिक्ल पार्टी को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर अपना रिएक्शन दिया था। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने AI जेनरेटेड डीपफेक वीडियो के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। रणवीर ने साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। एक्टर की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Exclusive: मुमताज ने की फवाद खान और राहत फतेह अली से मुलाकात, बोलीं- 'हटना चाहिए पाकिस्तान कलाकारों पर से बैन'
वीडियो में रणवीर किसी पॉलिटिक्ल पार्टी के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं। अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो इसके ऑडियो के साथ छेड़-छाड़ हुई है। एक्टर का वीडियो उनके वारणसी दौरे का है। रणवीर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो के लिए वारणसी पहुंचे थे। उनके साथ कृति सेनन भी इस शो में शामिल हुई थी।
रणवीर ने डीपफेक वीडियो के खिलाफ दर्ज करवाई FIR
रणवीर के स्पोक्सपर्सन ने स्टेटमेंट जारी कर कहा, जी, हां हमने डीपफेक वीडियो प्रमोट करने वाले हैंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। एक्टर ने इसके अलावा अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, डीपफेक वीडियो से बचो दोस्तों। इसी के साथ उन्होंने खतरे के निशान वाला इमोजी भी बनाया है। रणवीर से पहले रश्मिका मंदाना, आमिर खान समते कई हस्तियों का वीडियो वायरल हुआ है।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंघम अगेन में नजर आएंगे। रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण, अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, अर्जुन कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited