Ranveer Singh ने Shankar संग मिलाया 1000 करोड़ी मूवी के लिए हाथ!! बाहुबली को भूलेंगे दर्शक

Ranveer-Shankar doing movie together: मीडिया में फैल रही खबर की मानें तो बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने साउथ डायरेक्टर शंकर के साथ मेगा बजट फिल्म सीरीज के लिए हाथ मिलाया है। इस सीरीज की पहली फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य से शुरू होगी। फिल्म के लिए कलाकारों की कास्टिंग मेकर्स जल्द शुरू करेंगे।

Ranveer Singh ने Shankar संग मिलाया 1000 करोड़ी मूवी के लिए हाथ!! बाहुबली को भूलेंगे दर्शक

Ranveer-Shankar doing movie together: बॉलीवुड के गलियारों से बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्द ही साउथ डायरेक्टर शंकर (Shankar) के साथ हाथ मिला सकते हैं। शंकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर हैं, जिन्होंने कई मेगा बजट फिल्मों का डायरेक्शन किया है। उस वक्त रिपोर्ट्स में यह नहीं बताया गया था कि रणवीर सिंह और शंकर किस तरह के प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला सकते हैं? अगर लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शंकर ने तमिल साहित्य की मशहूर किताब वेलपरी पर एक फिल्म सीरीज बनाने का फैसला किया है, जिसमें रणवीर सिंह मुख्य किरदार प्ले करेंगे। इस सीरीज को शंकर बाहुबली सीरीज से भी बड़े स्तर पर शूट करेंगे।

संबंधित खबरें

पिंकविला से बात करते हुए सूत्र ने बताया है, 'डायरेक्टर शंकर इस जनरेशन के बड़े सुपरस्टार के साथ एक पैन इंडिया मूवी बनाना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने रणवीर सिंह संग हाथ मिलाया है। शंकर का यह प्रोजेक्ट तमिल भाषा की मशहूर किताब वेलपरी पर आधारित होगा। इस कहानी में जीवनदर्शन से लेकर लार्जर देन लाइफ हीरोज तक सबकुछ है। यह कहानी दर्शकों का दिल छू लेगी। डायरेक्टर शंकर इस कहानी को कमाल के विजुअल इफेक्ट्स के साथ पेश करेंगे। इस प्रोजेक्ट को शंकर बाहुबली से भी बड़े स्तर पर बनाने की सोच रहे हैं।'

संबंधित खबरें

सूत्र ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा है, 'वेलपरी की कहानी इतनी बड़ी है कि मेकर्स ने इसे तीन भागों में बनाने का फैसला लिया है। शंकर ने इसका स्क्रीनप्ले तीन भागों में डिवाइड किया है। शंकर फिल्म की शूटिंग 2023 के मध्य में शुरू करने की सोच रहे हैं। यह रणवीर सिंह और शंकर के करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी, जिस पर करोड़ों का दांव खेला जाएगा।' सूत्र ने फिल्म का बजट तो रिवील नहीं किया है लेकिन इतना जरूर माना जा रहा है कि इस पर मेकर्स बाहुबली सीरीज से ज्यादा रुपये खर्च करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed