200-300 करोड़ में बनेगी Ranveer Singh की Shaktimaan, Mukesh Khanna भी होंगे स्टारकास्ट में शामिल
Mukesh Khanna on Shaktimaan budget: टीवी इंडस्ट्री की शक्तिमान उर्फ मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सोनी पिक्चर्स जल्द ही शक्तिमान कैरेक्टर पर एक मेगा बजट मूवी बनाएगी, जिसका बजट लगभग 300 करोड़ रुपये होगा। मुकेश खन्ना ने इसकी स्टारकास्ट पर बात नहीं की है लेकिन इतना जरूर बताया है कि वो इसमें होंगे।
Shaktimaan
Mukesh Khanna on Shaktimaan budget: फिल्म प्रोडक्शन कम्पनी सोनी पिक्चर्स ने बीते साल ऐलान किया था कि वो भारतीय सुपरहीरो शक्तिमान पर एक मेगा बजट मूवी बनाएंगी। सोनी पिक्चर्स ने शक्तिमान के ऐलान के साथ यह जानकारी नहीं दी थी कि इसमें कौन सा स्टार दिखाई देगा लेकिन सूत्रों ने मीडिया को जानकारी दी थी कि शक्तिमान में रणवीर सिंह मुख्य किरदार प्ले करते दिखाई देंगे। शक्तिमान प्रोजेक्ट अभी तक अटका पड़ा है लेकिन अब ये जल्द ही फ्लोर पर जा सकता है। अगर आप सोच रहे हैं कि हम पक्के तौर पर इतनी बड़ी बात कैसे बोल सकते हैं तो बता दें कि मुकेश खन्ना ने खुद इसका ऐलान किया है।
200-300 करोड़ के बजट में बनेगी शक्तिमान
भारतीय टीवी के शक्तिमान मुकेश खन्ना ने इस बात का खुलासा किया है कि यह प्रोजेक्ट 200-300 करोड़ के बजट में बनेगा। मुकेश खन्ना के अनुसार, 'शक्तिमान के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जा चुका है। ये बहुत बड़े लेवल की मूवी होने वाली है। फिल्म का बजट 200-300 करोड़ होगा और इसे सोनी पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जाएगा, जिन्होंने स्पाईडरमैन बनाई है। फिल्म शक्तिमान कोरोना की वजह से शुरू नहीं हो पायी थी लेकिन अब ये जल्द ही शुरू होगी।'
Mukesh Khanna खुद दिखेंगे Shaktimaan में
मुकेश खन्ना ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'कुछ दिनों पहले ही मेरी किसी से बात हो रही थी, जिसको मैंने बताया कि ये मैसिव मूवी होने वाली है। फिल्म को लेकर काफी सारी प्लानिंग हो चुकी है, जिसके बारे में मैं बात नहीं कर सकता हूं। सबके दिमाग में यह सवाल है कि शक्तिमान कौन प्ले करेगा? मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं बता सकता हूं लेकिन मैं रहूंगा मेरे बगैर शक्तिमान बन ही नहीं सकता है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited